तेलंगाना(Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के एक भीड़-भाड़ इलाके से ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। शुक्रवार को यहां अचानक एक व्यस्त सड़क अपने आप फट गई और अंदर घुस गई। सड़क के ऊपर खड़ी गाड़ियां और ठेले उसके अंदर समा गए। घटना के सामने आते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना की वियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वजह से हुई घटना!
Hyderabad के गोशामहल इलाके में शुक्रवार को सड़क धंस गई। भीड़भाड़ के समय इस तरह सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कि कई ठेलियां गड्डे में चली गईं। हादसे के वक्त बाजार लगा हुआ था जिसके चलते भीड़भाड़ थी। सड़क धंसते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई गाड़ियां और ठेले इस गड्ढे में गिर गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सड़क के धंसने के बाद लोग अपने वाहनों को निकाल रहे हैं। धंसी सड़क को देखने के लिए आसपास के लोग वहां पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Read More: RJD के नेता को हिंदुस्तान में लगने लगा है डर, अपने बच्चों से कहा….
#WATCH हैदराबाद के गोशामहल इलाके में एक सड़क धंसी। सड़क के नीचे जलभराव होने से सड़क धंसने की वजह बताई जा रही है।
पुलिस और GHMC के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/55bbSSCj3p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
Hyderabad की है घटना!
हालांकि हादसे के कारण की अभी ठीक से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सड़क के नीचे जलभराव के कारण सड़क धंसने की घटना हुई है। सड़क नाले के ऊपर बनाई गई थी जिसके चलते यह भरभराकर अंदर की ओर धंस गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ सड़क के ऊपर बाजार लगा हुआ था और वहीं ठेलों पर सब्जी वगैरह मिल रही थी। अचानक सड़क धंसने से न सिर्फ सड़कों पर खड़े ठेले बल्कि गाड़ियां भी गड्ढे में गिर गईं।साथ ही साथ कुछ लोग भी गड्ढे में गिर गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि कुछ सामान का नुकसान जरूर हुआ है।