
इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर सख्त लहज़े पर टिप्पणी करते हुए कहा हैं की यह बिल भारत को इजराइल बनाने का काम करेगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की यह बिल, “नागरिकता संशोधन विधेयक दिखाता है कि वे भारत को एक मज़हबी मुल्क़ बनाना चाहते हैं. भारत इसराइल जैसे देशों की क़तार में आ जाएगा जो कि दुनिया का सबसे ज़्यादा भेदभाव करने वाला मुल्क़ है.”
असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा साहब आंबेडकर के संविधान का हवाला देते हुए मीडिया से कहा की, “ये क़ानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है क्योंकि इसमें धर्म के आधार पर नागरिकता जाएगी.”
आपको शायद पता न हो लेकिन बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दे दी हैं. इसलिए कयास लगाए जा रहें हैं की अगले सप्ताह इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा. यही नहीं बीजेपी इस बिल को पेश करने से पहले एक वहीप जारी करेगी जिसमे बीजेपी अपने सभी सांसदों को सदन में मजूद रहने के लिए आदेश देगी.
Citizenship Amendment Bill will make India Israel: Asaduddin Owaisi
Read @ANI Story | https://t.co/uZHNrziR0a pic.twitter.com/qEI3y7vTw6
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2019
इस बिल के बाद भारत में किसी भी गैर मुस्लिम इंसान को मात्र छह साल भारत में रहने के बाद नागरिकता दे दी जाएगी. मुसलामानों के लिए भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे.
असदुद्दीन ओवैसी के ब्यान के बाद लोगों ने ट्विटर पर जमकर खिंचाई की, जिसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…
यही तो हम चाहते हैं कि "भारत इजराइल बने!
मोदीजी को 303 सीटें देश मे जगह जगह बम फोड़ने और टुकड़े टुकड़े करने को नहीं दिये हैं!!!#CitizenshipAmendmentBill2019— urmila ?? (@urmila2008) December 5, 2019
Hindu Population over time
Afghanistan-
1970. 1990
7.7 lakh 7,000
Pakistan-
1947 1998
15% 1.6%
Bangladesh-
1951 2011
22.5% 9.5%
This is why India needs the citizenship amendment bill.— Rtkd (@Rtkd9) December 5, 2019
तब तो 3-4 बार लागू होना चाहिए ये ताकि दिमाग़ में बैठ जाए सबके
— हिंदुस्तानी ।। ? FB (@modiondemand) December 5, 2019
हमे इजराइल ही बनना है सामाजिक रुप से भी आैर देश की सुरक्षा के लिए भी जय हिंद जय हिन्दू राष्ट्र ??
— poojaTripaathi?? (@Rainbow_pearl21) December 5, 2019
'NRC बिल भारत को इजराइल बना देगा'
— ओवैसीहम भी यही तो चाहते हैं ..!
जय #हिंदुराष्ट्र ?मोदी है तो मुमकिन है
— poojaTripaathi?? (@Rainbow_pearl21) December 5, 2019