
देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी. जी हां वही हामिद अंसारी जिन्होंने अपने पद से रिटायर होते ही बयान दिया था की देश का मुस्लमान सुरक्षित नहीं हैं, अब उन्होंने दिल्ली दंगों पर भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप मोदी सरकार पर लगाएं हैं.
उन्होंने कहा की, “सरकार ने हिंसा रोकने की कोशिश नहीं कि. दिल्ली हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित थी. दिल्ली में हिंसा होती रही और सरकार सोती रही.” वही दिल्ली पुलिस का कहना हैं की, “राजधानी में जारी हिंसा को लेकर अब तक 123 एफआईआर दर्ज हुए हैं. 25 एफआईआर फायर आर्मस की दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 630 लोगों को पकड़ा (गिरफ्तार या हिरासत) गया है.”
आपको बता दें की मीडिया भले ही अफवाह फैला रही है की दंगे पूरी दिल्ली में हुए हैं, लेकिन सच तो यह हैं की दंगे केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हैं. हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहें हैं और लोग भी घरों से बाहर आना शुरू हो चुके हैं. फिर भी सुरक्षा कारणों से धारा 144 लगाई हुई हैं.
इस हिंसा में अभी तक 42 लोगों की पुष्टि हुई हैं, 250 से अधिक घायल हुए हैं. पुलिस अब सोशल मीडिया पर नज़र बनाये हुए हैं और जिस वजह से अब उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा हैं, जो लोग सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने और अफवाह फैलाने का काम कर रहें हैं.

पुलिस उन घरों में फोरेंसिक टीम भेज रही हैं, जिन घरों में पेट्रोल बम, पत्थर, तेज़ाब, धारतार हथ्यार आदि मिले हैं. पुलिस यह जान चुकी हैं की यह दंगा सुनयोजित था और इसकी तैयारी भी बहुत पहले से हो चुकी थी, लेकिन यह दंगा करवाने के पीछे फंडिंग किसकी हुई हैं पुलिस इसकी भी जांच कर रही हैं.