
दिल्ली दंगों के बाद लगभग एक साल पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इस वीडियो में ब्रह्माण्ड के सबसे अशान्तिप्रिय समुदाय के लोग गुरुग्राम में रहने वाले सभी लोगों को उनकी बहन-बेटियों का बलात्कार करने की धमकी दे रहे थे.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे इस्लाम के रखवाले टोपी पहने हुए कह रहे हैं की, “मुस्लिमों को मारोगे? गुरुग्राम वालो, तुम्हारी बहन को C#@D दूँगा”. इस वीडियो को लेकर तब कार्यवाही की गयी जब लेखिका अद्वैता काला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ध्यान इस वीडियो पर दिलवाया.
लेखिका ने मुख्यमंत्री से अपील की थी की, “वो गुरुग्राम पुलिस को इन गालीबाज युवकों को गिरफ़्तार करने का आदेश दें क्योंकि ये लोग समाज में घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं, ताकि हिंसा भड़के. अब तक गुरुग्राम में हिन्दू-मुस्लिम हिंसा की कोई ख़बर नहीं आई है, जो राहत की बात है.”
वीडियो देखने से पहले हैडफ़ोन का इस्तेमाल करें, वीडियो में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया हैं…
.@gurgaonpolice @cmohry
Take action. Their noses need to be rubbed in the ground!
pic.twitter.com/a3o9mc7DsD— #हिंदवी_स्वराज्य – देश देव धर्म (@rahuldewan) February 29, 2020
इसके बाद खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा की, “अपने इस तरफ मेरा ध्यान दिला कर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का वहन किया है. मैं आश्वासन देता हूँ की इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.”
इसके बाद सीएम खट्टर ने गुरुग्राम पुलिस को भी निर्देश दिया कि वो तत्परतापूर्वक कार्रवाई करे, अब राज्य का मुख्यमंत्री खुद आदेश दे और कार्यवाही न हो ऐसा कैसे हो सकता हैं, नतीजा गुरुग्राम साइबर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करते हुए मामले की जाँच की और उनमें से दो आरोपितों को जयपुर से धर-दबोचा, पुलिस का कहना हैं हमने सभी आरोपियों की पहचान कर ली हैं.
Respected Sir, Cyber police Gurugram took immediate cognizance of the matter, registered an FIR and conducted thorough investigation. We have identified the accused and arrested two of them from Jaipur, Rajasthan today. https://t.co/KeOEVqFGRY
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 1, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते है की कैसे यह लोग बॉलीवुड के अदाकार ऐज़ाज खान जो अक्सर ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं, उनसे प्रेरणा लिए हुए हैं. वीडियो के अंत में यह सब ‘एक नंबर, एक नंबर’ जो की ऐजाज का स्टाइल है उसके साथ वीडियो खत्म करते हैं. इस वीडियो में कुल 7 लोग हैं, 2 पकडे गए हैं, सबकी पहचान हो चुकी हैं मतलब वो भी पकडे जायेंगे.