Google maps changes disputed borders based on where you’re searching from: गिलगिट-बलूचिस्तान समेत पीओके गूगल ने अपने इंडियन वर्जन मैप में भारत का अंग बताया है! गूगल नहीं 15 अगस्त के ठीक 1 दिन बाद यानी 16 अगस्त को इन इलाकों को भारत के हिस्से के तौर पर दिखाया है! आपकी जानकारी के लिए बता दे गूगल भी अभी तक पीओके को विवादास्पद जगह बताता रहा था! लेकिन अब खुद गूगल ने इस हिस्से को भारत का हिस्सा दिखाया है! बता दें कि सरकार ने हाल ही में कहा था कि जो गलत नक्शा दिखाइएगा उसके ऊपर 100 करोड रूपए तक का जमाना लगेगा!
कुछ समय पहले गूगल ने फिलिस्तीन को एक अनाम राज्य बताते हुए इजराइल के हिस्से के रूप में दिखाया था! इन सभी चीजों को देखते हुए पाकिस्तान मीडिया में गूगल की आलोचना भी की जा रही है! जिसके चलते पाकिस्तान में लोगों ने गूगल की सेवा को बंद करने की मांग की है!
दरअसल जब गूगल मैप पर इंडिया वर्जन एक्सेस किया जाता है तो मैप के अंदर मुजफ्फराबाद, गिलगिट, रावलकोट, न्यू मीरपुर, डिओसाई और संदुर नेशनल पार्क को भारत की सीमा में दिखाएं दिखाया जा रहा है! लेकिन वहीं भारत में सोशल मीडिया पर गूगल की तारीफ करते हुए लोग नहीं थक रहे हैं और लिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कड़े रुख के बाद गूगल ने ऐसा किया है!
इतना ही नहीं बल्कि गूगल मैप ने इसके साथ ही पाकिस्तान चीन की सीमा पर स्थित k-2 पर्वत को भी भारत का हिस्सा दिखा दिया है! नागा पर्वत को भी भारत के सीमा में शामिल कर लिया गया है! सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तान का इस्लामाबाद किस मैप के जरिए भारतीय सीमा से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर दिखाया जा रहा है! अगर वही इंडियन वर्जन को छोड़कर इंटरनेशनल वर्जन पर बात करें तो पाक अधिकृत कश्मीर और उसके पूरे इलाके को डॉटेड लाइन से रिप्रेजेंट किया जा रहा है इसका अर्थ यह है कि यह विवादित क्षेत्र है!