Gold Silver Price Today: नए साल के मौके से पहले ताबड़तोड़ बढ़ रहे दामों के बीच सोना हुआ सस्ता! जानिये क्या है मार्किट का हाल…

Gold Silver Price Today: पिछले दिनों वायदा बाजार में कारोबारी सप्‍ताह के पहले सोना सस्ता हुआ है। वही दूसरी ओर चांदी के भाव में तेज़ी देखने को मिली है। इसी तर्ज पर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में भी आज सोने और चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और चांदी भी महंगी हुई। आइये बताते हैं आपको की क्या है मार्किट का भाव।

ये रहे मार्किट के हालिया भाव!

सोमवार 25 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.10 फीसदी गिरकर 54,520 रुपये हो गया है। चांदी का भाव (Silver price Today) आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर ट्रेड कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.07 तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.73 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था। सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:30 बजे तक कल के बंद भाव से 54 रुपये गिरकर 54,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 55, 525 रुपये पर खुला था। शुक्रवार को सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 40 रुपये की तेजी के साथ 54,561 रुपये पर बंद हुआ था।

Read More: Share Market में मचा कोहराम! 7 दिन में निवेशकों के लाखों रुपये डूबे…

Gold Silver Price में दिखी काफी उलटफेर!

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में तेजी आई है। चांदी का रेट (Silver rate Today) आज पिछले बंद भाव से 51 रुपये उछलकर 69,084 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का रेट आज 69,2201 रुपये पर ओपन हुआ। भाव एक बार 68,219 रुपये तक चला गया। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 501 रुपये चढ़कर 69,021 पर बंद हुआ था। भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और चांदी भी महंगी हुई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्‍ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,248 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 66,898 से बढ़कर 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular