Gold Price in USA: भारत से सस्ता सोना अमेरिका में मिलता है कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।

Gold Price in USA: भारत की बात करें तो सोने और चांदी के आभूषण पहनना यहां एक शौक है यदि आप लोग भी कुछ ऐसे ही शौकीन हैं तो यह है जानकारी आपके लिए बेहद कम की साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे देश के सोने की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप भारत से भी सस्ता सोना खरीद पाएंगे भारत में अगर सोने की कीमत की बात करें तो लगभग 63000 प्रति 10 ग्राम सोना चल रहा है लेकिन अमेरिका में आप इसे बेहद ही कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं.

अमेरिका में सोने की कीमत | Gold Price in USA

जानकारी के अनुसार तो अमेरिका में सोने की कीमत 650 डॉलर हैं यानी कि यदि इसे भारत की करेंसी के अनुसार देखा जाए तो यह है 53350 बैठता है. जबकि अमेरिका में 22 कैरेट सोने के दाम 600 अमेरिकी डॉलर है और यही कीमत भारत के अनुसार मात्र 49 हजार रुपए के आसपास आती है ऐसे में यदि कहा जा सकता है कि भारत में सोने की कीमत अमेरिका से कहीं ज्यादा है और अमेरिका में सोना काफी सस्ता है वहीं लोग दुबई से ज्यादा सोना खरीदना भी पसंद करते हैं लेकिन वहां भी सोने की कीमत वैसे ही रहती है.

ऐसे चेक करें असली और नकली

सोने के आभूषणों को पानी में भरे हुए बर्तन में हम लोग रख कर चेक कर सकते हैं क्योंकि असली और नकली सोने को पहचानने के लिए घनत्व से ही चेक किया जा सकता है नकली सोना हल्का होने की वजह से तैरता हुआ नजर आता है और वहीं अगर शुद्ध सोना है तो उसके अंदर वजन होगा और ऐसे में वह सोना डूबता हुआ नजर आएगा।

Join us Click
Homeclick
भारत से सस्ता सोना अमेरिका में मिलता है कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।