
आज आम आदमी पार्टी में कांग्रेस के पूर्व विधायक शोएब इकबाल शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के लिए यह एक झटके से कम नहीं हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के पुराने विधायक भी इस बात से काफी नाराज़ नज़र आ रहें हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 से ठीक पहले देखा जा रहा हैं की कुछ महत्वकांशी नेता अपनी पार्टियां बदल रहें हैं. शोएब इकबाल कांग्रेस के मटिया महल से पूर्व विधायक रह चुके हैं. आपको बता दें की 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा.
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी में कई कांग्रेस और अकाली दल के नेता शामिल हो गए थे, नतीजा आम आदमी पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करने वालों को टिकट नहीं मिली जिसका नतीजा चुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी को भुक्ताना भी पड़ा था.
आम आदमी पार्टी राजनीती में आने से पहले केवल और केवल कांग्रेस और उससे जुड़े भ्रस्टाचार के मामलों को लेकर आयी थी. लेकिन जब पहली बार दिल्ली विधान-सभा में चुनाव लड़ने के बाद किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था तो अरविन्द केजरीवाल ने उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी.
हालाँकि सरकार ज्यादा महीने नहीं चली और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार गिरा दी. 2014 लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बुरी तरह से असफल रही और बाद में दुबारा दिल्ली के चुनावों में 70 में से 67 सीट जीतकर इतिहास रच दिया.
लेकिन शोएब इकबाल का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर आपत्ति भी जताई हैं. उनका कहना हैं की, “कट्टर मुस्लिम, हिंदुओ को गाली देने वाला, राम मंदिर का विरोधी, 370 का समर्थक, दिल्ली गेट में आगजनी भड़काने वाला, आतंकी सोच का अपराधी शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी में शामिल. केजरीवाल मुसलमानों के वोट के लिए पागल हो गया हैं, खुलकर एक ही धर्म की राजनीति कर रहा हैं, शर्मनाक.”
कट्टर मुस्लिम, हिंदुओ को गाली देने वाला, राम मंदिर का विरोधी, 370 का समर्थक , दिल्ली गेट में आगजनी भड़काने वाला, आतंकी सोच का अपराधी शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी में शामिल
केजरीवाल मुसलमानों के वोट के लिए पागल हो गया हैं ,
खुलकर एक ही धर्म की राजनीति कर रहा हैं
शर्मनाक pic.twitter.com/LByaxpg3E2
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 9, 2020
बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा हैं की, “हिंदुस्तान में शरीयत कानून को लागू करने की बात करने वाले शोएब इक़बाल को आज अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल कर हिन्दुओ को जवाब दिया है कि हैं हाँ की हिन्दू वोट उसके लिए कोई मायने नही रखता, बाबा साहिब अम्बेडकर का बनाया हुआ सविंधान उसके लिए कोई मायने नही रखता.”
हिंदुस्तान में शरीयत कानून को लागू करने की बात करने वाले शोएब इक़बाल को आज @ArvindKejriwal ने आम आदमी पार्टी में शामिल कर हिन्दुओ को जवाब दिया है कि हैं हाँ की हिन्दू वोट उसके लिए कोई मायने नही रखता,बाबा साहिब अम्बेडकर का बनाया हुआ सविंधान उसके लिए कोई मायने नही रखता । pic.twitter.com/jgKhKknS0Q
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 9, 2020
अब देखना यह होगा की क्या अरविन्द केजरीवाल पंजाब वाली गलती दुबारा दोहराते हैं या फिर दिल्ली में किसी तरह से अपनी पार्टी की किश्ती कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर निकाल लेते हैं. यह तो 11 फरवरी को ही पता चल सकेगा.