
कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर आपको ब्यान देते और माफ़ी मांगते नज़र आएंगे. पहले वह कोई ऐसा ब्यान दे देते हैं, जिससे पार्टी की जमकर थू-थू होती है फिर वो मांफी मांगते नज़र आते हैं. सबसे ज्यादा कॉमन बात उनकी माफ़ी में होती है की हमें हिंदी नहीं आती.
लेकिन कांग्रेस का क्या? दिल्ली की विधानसभा से कांग्रेस एक भी सीट बचा नहीं पाई थी उसके बाद लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ दिल्ली में सुने ही रह गए. पार्टी के नेताओं ने भी इस दौरान ज्यादा कुछ रैलियां निकाली नहीं इसलिए रिहर्सल और नाम को याद रखना उनके लिए मुमकिन नहीं रहता होगा.
जी हाँ, ‘नाम याद रखना’ दरअसल कांग्रेस पार्टी के पूर्व विेधायक सुरेन्द्र कुमार दिल्ली में आयोजित एक सभा में अपना भाषण दे रहे थे. भाषण देते हुए उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के नाम के आगे जिंदाबाद का नारा लगाना था.
लेकिन यहां पर उनसे एक गलती हो गयी उन्होंने प्रियंका गाँधी वाड्रा की जगह प्रियंका चौपड़ा के नाम के आगे जिंदाबाद के नारे लगवा दिए. सबसे पहले उन्होंने सोनिया गाँधी जिंदाबाद का नारा लगवाया फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का नैरा लगवाया. उसके बाद उन्होंने राहुल गाँधी जिंदाबाद का नैरा लगवाया और अंत में उन्होंने प्रियंका चौपड़ा जिंदाबाद का नारा लगवा दिया.
आज दिल्ली में कांग्रेस की रैली थी..
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विेधायक सुरेन्द्र कुमार जी मंच से नारे लगवा रहे थे.
गलती से उन्होंने महासचिव प्रियंका गाँधी की जगह प्रियंका चोपड़ा ज़िंदाबाद का नारा लगवा दिया।
बाद में तुरंत माफ़ी मांगते हुए उन्होंने सही नाम प्रियंका गांधी लिया। pic.twitter.com/kj0rpdyNH6— Ravi Pratap Dubey (@ravipratapdubey) December 1, 2019
उसके बाद उन्होंने कहा की, “सॉरी, प्रियंका गाँधी जिंदाबाद” इस वीडियो को न्यूज़ 18 के एक जर्नीलिस्ट रवि प्रताप दुबे ने अपने ट्विटर पर जारी किया. उसके बाद मानों ट्रोलर्स को फिर एक बार मौका मिल गया कांग्रेस विधायकों को ट्रोल करने के लिए. उसके कुछ नमूने आपको निचे दिखाए जा रहें हैं…
सूत्रों से पता चला है कि प्रियंका गांधी से चोपड़ा हो गई (कांग्रेस विधायक) ??????
— ?आदर्श तिवारी ? (@AdarshTriapthi) December 1, 2019
Ye pic yaad aa gayi aur zuban fisal gayi.. @priyankachopra ji aap to @priyankagandhi ji sey JYADA CONG k logo k dimag mai rehte hai..
— Raaj Arora (@Raajarora1974) December 1, 2019
हर साख पे उल्लू बैठा है,
अंजाम-ए-गुलिस्तां क्या होगा!!?— Hrishikesh Kumar (@hrishikesh_kr) December 1, 2019
प्रियंका चोपड़ा के फैन नेता लोग भी हैं ?
— sanjay jha ?? (@sanjayj64920312) December 1, 2019
ये फिल्मों के दीवाने ठुमका लगाने वालो के दीवाने ये ऐसे लोग सरकार मे शर्म की बात डूब मरो नालायको
— Mansha Sharma (@ManshaS37594980) December 1, 2019