
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सो में विरोध प्रदर्शन चालु हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले ही कह चुके हैं की जब तक कोई इस बिल को पढता नहीं तब तक उसके मन के सवाल इस बिल को लेकर क्लियर नहीं होंगे.
लेकिन कुछ लोग कुछ पैसों के लालच में सड़कों पर बिना बिल को पढ़े और जाने ही सरकार का विरोध करने के लिए उतर आ रहें हैं. ऐसे ही लोगों के नाम में एक नाम अब बॉलीवुड अदाकार, गायक और निर्देशक फ़रहान अख्तर का भी शामिल हो गया हैं.
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए फ़रहान अख्तर मुंबई की सड़कों पर उतरे थे. देखते ही देखते उनके फैंस भी इक्क्ठा हो गए और इस बिल को लेकर विरोध करने लगे. लेकिन इस बीच एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछ लिया, की यह विरोध किस बात का कर रहें हैं?
इस बारे में फ़रहान अख्तर ने कहा की, “देश में विरोधी दल किसी बात को लेकर विरोध कर रही है, जो की हमारे संविधान के खिलाफ हैं. देश के नागरिक भी उस चीज़ का विरोध कर रहे हैं और मैं उनका समर्थन करता हूँ.”
पत्रकार ने फिर सवाल करते हुए कहा की, “अमित शाह जी कह रहे इस बिल से भारत में रह रहें किसी नागरिक को तकलीफ नहीं होगी. फिर आप प्रोटेस्ट क्यों कर रहें हैं?” इसपर फ़रहान अख्तर ने बेतुका जवाब देते हुए कहा की, “फिर आप घर चले जाईये हमें कवर क्यों कर रहें हैं? अगर आप डिटेल में देखेंगे तो ऐसा लगता है की कुछ हो सकता हैं. अगर इस बिल से कोई तकलीफ नहीं होगी तो सड़कों पर लोग क्यों उतरे हुए हैं?”
So Javed Akhtar's pappu @FarOutAkhtar has no idea why he is on the street to protest… pic.twitter.com/b9xrP2jUDq
— LolmLol (@LOLiyapa) December 19, 2019
आपको बता दें यही एक सबसे बड़ी दिक्कत हमारे देश की हैं, लोग यहां पर तथ्य नहीं जानते, कोई पढ़ना या समझना नहीं चाहता. बस हमारा नेता चीला रहा है इसलिए हम भी चिलायेंगे, हमारा नेता विरोध कर रहा है इसलिए हम भी करेंगे, हमारा नेता सड़क पर रैली कर रहा है इसलिए हम भी करेंगे. क्यों कर रहा हैं, सही कर रहा है या नहीं, इसका फायदा होगा या नुक्सान इससे किसी को कोई लेना देना नहीं होता.