कोरोना से हुई मौत तो,5 कब्रिस्तान ने नही दिया दफनाने,हिंदुओं ने श्मशान में दफनाने की जगह दी….

कोई ना कोई खबर है ऐसी आ ही जाती है! जिससे मालूम चलता है कि दुनिया में अभी भी इंसानियत बाकी है! ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है! हैदराबाद से खबर सामने आ रही है कि मोहम्मद ख्वाजा मियां की 22 मई को मौत हो गई थी! जिसके चलते उनके परिजन शव को दफनाने के लिए पास के कब्रिस्तान में गए लेकिन केयरटेकर ने इजाजत देने से मना कर दिया! उनका कहना था कि इनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है! ऐसे अमानवीयता एक नहीं बल्कि पांच कब्रिस्तान में देखने को मिली है! लेकिन वही हिंदू समाज के लोगों ने दफनाने की जगह दी!

यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है! अनंत विजय नाम के एक यूजर ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि “जब पांच कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत नहीं मिली तो हिंदुओं ने श्मशान में कब्र की अनुमति दे दी!”

जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है! एक्यूजर्स का कहना है कि “कमाल की मानवीयता है,कल शमशान घाट पर पक्की क़ब्रें बनायीजाएँगी और फिर हिंदू अपने मुर्दे जलाने के लिए नयी जगह खोजताफिरेगा! हिंदू ऐसे ही ग़ुलाम नहीं रहेहैं,पैदा ही ग़ुलामी और लात खाने के लिए हुए हैं।जैसे बँटवारे के समय बीज बो दिया वैसे ही शमशान में भविष्य के झगड़े का बीज बो दिया गया!”

वही एक और युद्ध का कहना है कि “कल यही कब्जा लेंगे!”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular