कोई ना कोई खबर है ऐसी आ ही जाती है! जिससे मालूम चलता है कि दुनिया में अभी भी इंसानियत बाकी है! ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है! हैदराबाद से खबर सामने आ रही है कि मोहम्मद ख्वाजा मियां की 22 मई को मौत हो गई थी! जिसके चलते उनके परिजन शव को दफनाने के लिए पास के कब्रिस्तान में गए लेकिन केयरटेकर ने इजाजत देने से मना कर दिया! उनका कहना था कि इनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है! ऐसे अमानवीयता एक नहीं बल्कि पांच कब्रिस्तान में देखने को मिली है! लेकिन वही हिंदू समाज के लोगों ने दफनाने की जगह दी!
यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है! अनंत विजय नाम के एक यूजर ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि “जब पांच कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत नहीं मिली तो हिंदुओं ने श्मशान में कब्र की अनुमति दे दी!”
जब 5 क़ब्रिस्तान में दफ़नाने की इजाज़त नहीं मिली तो हिंदुओं ने श्मशान में कब्र की अनुनति दी। https://t.co/qLqRjokDw5 pic.twitter.com/qLQNMZaKZZ
— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) May 29, 2020
जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है! एक्यूजर्स का कहना है कि “कमाल की मानवीयता है,कल शमशान घाट पर पक्की क़ब्रें बनायीजाएँगी और फिर हिंदू अपने मुर्दे जलाने के लिए नयी जगह खोजताफिरेगा! हिंदू ऐसे ही ग़ुलाम नहीं रहेहैं,पैदा ही ग़ुलामी और लात खाने के लिए हुए हैं।जैसे बँटवारे के समय बीज बो दिया वैसे ही शमशान में भविष्य के झगड़े का बीज बो दिया गया!”
कमाल की मानवीयता है,कल शमशान घाट पर पक्की क़ब्रें बनायीजाएँगी और फिर हिंदू अपने मुर्दे जलाने के लिए नयी जगह खोजताफिरेगा।
हिंदू ऐसे ही ग़ुलाम नहीं रहेहैं,पैदा ही ग़ुलामी और लात खाने के लिए हुए हैं।जैसे बँटवारे के समय बीज बो दिया वैसे ही शमशान में भविष्य के झगड़े का बीज बो दिया गया— Rajeev K Khare (@IMRajeev2010) May 29, 2020
वही एक और युद्ध का कहना है कि “कल यही कब्जा लेंगे!”
कल यही लोग कब्जा लेंगे।
— भोपाली बवाल (@ArjunRajput93) May 29, 2020