Downloading the Arogya Setu App is costing 100 ₹ – Akhilesh asked if he went to study in Australia or in a madrasa: एक तरफ देश में कोरोना वायरस ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है तो वहीं दूसरी और हमारे देश के राजनेता बाज नहीं आ रहे हैं! अभी हाल ही में सोनिया गांधी ने मजदूरों के लाने के ऊपर टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों का किराया देगी! यह तक कहा था कि कि जो गरीब मजदूर लाए जा रहे हैं उन से किराया मांगा जा रहा है! लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, जितने भी मजदूर यात्रा किए हैं किसी से भी कोई किराया नहीं लिया गया है!
Railways are not running any trains other than special trains requisitioned by State Govts.
Passengers BROUGHT and FACILITATED by State Govts. can ONLY travel
No one should come to Station
No tickets are being sold at any station#IndiaFightsCorona https://t.co/6RBWWwIks7 pic.twitter.com/jKI2ZgNxQY— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 2, 2020
लेकिन अब इस कड़ी में अखिलेश यादव भी शामिल हो चुके हैं! अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि “अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है!”
अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2020
उनकी इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही है! जिसके बाद सोशल मीडिया के एक यूजर ने कहा कि “आरोग्य सेतु App डाउनलोड करने पर 100₹ लग रहे है-अखिलेश यादव ये आस्ट्रेलिया में ही पढ़ने गया था या किसी मदरसे में…?