Dinesh Lal Yadav will make a film on CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM, Yogi Adityanath) अक्सर ही अपने कामों के लिए सुर्खियों में रहते हैं! जिस तरह देश के प्रधानमंत्री की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है ठीक इसी तरह इनकी भी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है! ऐसा तो होता ही रहता है कि जब हम किसी भी नेता या अभिनेता को पसंद करते हैं तो हम उसके बारे में जानने के इच्छुक हो जाते हैं! तो हम उनको जानने के लिए उनके ब्लॉग पढ़ते हैं या फिर किसी प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं!
Dinesh Lal Yadav will make a film on Nirhua CM Yogi Adityanath-
एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैंस को बड़ी राहत देगी! दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कैरेक्टर को देखकर अब इनके ऊपर फिल्म बनाने जा रही है! जी हां, योगी आदित्यनाथ के ऊपर भोजपुरी सिनेमा इस लॉक डाउन के बाद फिल्म लेकर आ रहा है! इसका ऐलान भोजपुरी के जाने-माने सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने किया है! उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनय खुद करना चाहते हैं!
दिनेश लाल यादव ने इस बात की खुद मीडिया के सामने आकर जानकारी दी है! दिनेश लाल का कहना है कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि इस लोक डाउन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर फिल्म का काम शुरू होगा और मैं खुद इसमें अभिनय करना चाहता हूं! क्योंकि योगी जी का जीवन कुछ ऐसा है जिससे बहुत सी प्रेरणा और सीख मिलती है! निरहुआ का कहना है कि उनके लिए बेहद गर्व की बात होगी कि वह योगी जी के जीवन पर फिल्म बनाए और उनका किरदार खुद निभाए!
Bhojpuri actor/singer Nirahua set to join @BJP4India. He met with CM Yogi today morning, expected to be fielded from Gorakhpur or Azamgarh pic.twitter.com/fHMpoLjIYN
— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) March 27, 2019
निरहुआ का कहना है कि उन्हें बचपन से ही महापुरुषों की जीवनी पढ़ने का शौक रहा है! जब भी उनको समय मिलता है उनके बारे में पढ़ते हैं! उनका कहना है कि योगी जी की भी कार्यशैली से वह प्रभावित है और उनकी प्रेरणा से ही भाजपा में शामिल भी हुए थे!
कौन है दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua)?
भोजपुरी सिनेमा में जाने-माने एक्टर है दिनेश लाल यादव निरहुआ! जिन्होंने अभी तक भोजपुरी में काफी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है! जैसे कि निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ रिक्शावाला, राजा बाबू, पटना से पाकिस्तान आदि फिल्मों में अभिनय किया है! इतना ही नहीं बल्कि पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के सामने चुनाव में भी उतरे थे!