
आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने वो काम कर दिया जिसकी उम्मीद अपने नेता से लगभग हर इंसान करता हैं. उन्होंने आज एक दिव्यांग की फरियाद सुनते हुए उसे उसी वक़्त सरकारी नौकरी दे दी.
बताया जा रहा है की आज दुष्यंत चौटाला जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में शामिल हुए थे. इस कार्यकर्म में वह लोगों से मिल रहे थे और सरकार से जुडी उनकी परेशानियों को सुन रहे थे और उस दौरान फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले दिव्यांग कौशलेन्द्र भी अपनी शिकायत का ज़िक्र करने लगे.
इस दिव्यांग कौशलेन्द्र ने दुष्यंत चौटाला जी को बताया की, “मैं बारहवीं पास हूँ और कम्प्यूटर की बेसिक समझ रखने के बावजूद दिव्यांग होने के कारण मुझे काम मिलने में दिक्कत आ रही है. नौकरी न मिलने की वजह से परिवार की माली हालत बिगड़ती जा रही है.”
दिव्यांग कौशलेन्द्र की बात सुनकर दुष्यंत चौटाला भावुक हो गए और उन्होंने उसी वक़्त जीएम रोडवेज को वल्लभगढ़ बस स्टैंड के पूछताछ केन्द्र पर योग्यता अनुसार कौशलेंद्र को डीसी रेट पर नौकरी देने का ऐलान कर दिया.

कौशलेन्द्र को बिलकुल भी नहीं पता था की उसे इस तरह से हाथो हाथ नौकरी मिल जाएगी, जब उसने यह सब होते देखा तो उसकी आँखों से आंसू झलक उठे. सभा में मजूद लगभग सभी लोगों ने दुष्यंत चौटाला जी के लिए तालियां बजाई और उनकी तारीफ की. मीडिया में खबर आने बाद देश भर में लोग हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तारीफ कर रहें हैं.