आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का एक और विवादित वीडियो सामने आया हैं. अमानतुल्लाह खान दिल्ली चुनावों से पहले भी ऐसे बयान देते रहते थे और अपना खुला समर्थन शाहीन बाग़ में पैसे लेकर बैठी धरना देने वाली औरतों को दे रहें थे.
ताज़ा वायरल हुए वीडियो में वह एक मुस्लिम सभा को संबोधित करते हुए कह रहें हैं की, “आप लोग जिस जिंदादिली से यहाँ आए हैं, अगर आप लोग सिर्फ ये तय कर लें ना कि आज के बाद एक भी गिरफ्तारी हुई तो होम मिनिस्टर के घर को घेरना है. तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ कि इनकी इतनी हिम्मत नहीं होगी कि आपके एक बच्चे की तरफ भी ये आँख उठाकर देख लें. मैं सिर्फ इतना कहने आया हूँ कि दिल्ली में मुसलमानों की बहुत बड़ी तादाद है, लेकिन यहाँ पर जितने मुसलमान आएँ हैं, अगर सिर्फ वही ये तय कर लें तो उनकी हिम्मत नहीं होगी.”
???
केजरीवाल का यार अमानुल्लाह खान –दिल्ली में इतने मुसलमान हैं, यदि मिलकर गृह मंत्री के घर को घेर लें तो किसी की हिम्मत नहीं होगी हमारे बच्चे को गिरफ्तार करने की..
मगर मीडिया की नजर मे ये सेक्युलरता है!
कोई बताएगा की इसका यह स्टेटमेंट भड़काऊ श्रेणी में आयेगा यां नही??? pic.twitter.com/AhKjmFRCtD
— ☣⬆Bhawani⤴☢ (@iam_bhawani) February 29, 2020
अमानतुल्लाह खान पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं. जैसे की पार्टी द्वारा ताहिर हुसैन को निकाले जाने तुरंत बाद अमानतुल्लाह खान का ट्वीट आया था. जिसमे उन्होंने कहा था की, “ताहिर हुसैन बेक़ुसूर है बीजेपी अपने नेताओं बचाने के लिऐ और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ताहिर हुसैन को झूठे केस में फसा रही है.”
ताहिर हुसैन बेक़ुसूर है बीजेपी अपने नेताओं बचाने के लिऐ और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ताहिर हुसैन को झूठे केस में फसा रही है।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) February 27, 2020
क्या आप इसका यह मतलब निकालेंगे की अमानतुल्लाह खान को लगता हैं, उनकी अपनी पार्टी ने ही बीजेपी के दबाव में ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया हैं? अगर ऐसा हैं तो क्या वह इस्तीफे की पेशकश करेंगे? और अगर नहीं तो पार्टी अमानतुल्लाह खान के इस रवैये और पार्टी द्वारा उठाये कदम को गलत ठहराने को लेकर क्या कार्यवाही करेगी?