
शुक्रवार को दरियागंज में हुई हिंसा मामले में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस अपनी हिरासत में ले लिया हैं. पुलिस का कहना है की चंद्रशेखर आजाद ने ही लोगों को भड़काया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिंसा करना शुरू कर दिया.
इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने शांति भंग और दंगा फैलाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में से भी 5 लोगों को पथरबाज़ी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया हैं.
इसके इलावा गाजियाबाद के शहीद नगर के रहने वाले कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैं, बताया जा रहा है की इन लोगों ने शुक्रवार शाम दरियागंज डीसीपी ऑफिस के बाहर खड़ी गाडी में आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव भी किया था.
उधर दरियागंज हिंसा मामले में भी 16 लोगों को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जायेगा. एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद के चार थानों (साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और कोतवाली थाना) में 3600 अज्ञात लोगों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया हैं.