देखें वीडियो:- “बजरंग दल दिल्ली” के संयोजक ने दिल्ली के सभी मंदिर से किया ये बड़ी अपील

delhi-hanuman-chalisa-aam-aadmi-party-sunderkand-2
Pic Credit – Google Images

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद, देश भर की सभी विरोधी पार्टियों की विचारधारा से अलग हिंदुत्व की राजनीति करने लगी है. इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है की, चुनाव से पहले हनुमान चालीसा पढ़ना और हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी आरती करने वाले अरविन्द केजरीवाल अब पूरी दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ करवाया करेंगे.

यह जानकारी किसी सूत्र के आधार पर नहीं हैं, बल्कि खुद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दी हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा हैं की, “हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा.”

इसकी शुरुआत भी उन्होंने कर दी हैं और कल 18 फ़रवरी को सबसे पहला पाठ चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद प्राचीन शिव मंदिर में करवाया गया हैं. आपको बता दें की प्रचंड जीत के बाद अरविन्द केजरीवाल ने ब्यान भी दिया था की, “चुनाव में हनुमान जी ने भी हमारी मदद की है और हमें आशीर्वाद दिया है.”

अब इसी के साथ बजरंग दल के दिल्ली संयोजक भारत बतरा ने अपने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अपील की हैं. जिसमे उन्होंने कहा है की अपने आस पास के मंदिरों में स्पीकर की व्यवस्था करें और सुंदरकांड का पाठ रोज़ सुबह उसपर आना चाहिए.

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की स्पीकर की आवाज़ किसी को परेशान न करें इसका भी ध्यान रखें. स्पीकर की आवाज़ उचित हो, जिससे सभी लोग सुंदरकांड के पाठ का अपने कामकाज़ के साथ आनंद ले सके. उन्होंने कहा की अगर आज के समय में भी आप अपने धर्म का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते तो आपके पास अच्छी संस्कृति होने के बावजूद वो सिमिट जाएगी.

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular