इस वायरस की महामारी के बीच दिल्ली की सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड रुपए की मदद मांगी! जिसके अंदर कहा गया है कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक पैसे नहीं है इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए! आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने यह बात ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दोनों जरिए से कही है!
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि “मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपए की राशि की माँग की है! कोरोना व लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन क़रीब 85% नीचे चल रहा है! केंद्र की ओर से बाक़ी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है!
मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपए की राशि की माँग की है.
कोरोना व लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन क़रीब 85% नीचे चल रहा है. केंद्र की ओर से बाक़ी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 31, 2020
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर नाराजगी दिखाई जा रही है! नाराज लोगों का कहना है कि हर चैनल पर 14 मिनट का केजरीवाल का विज्ञापन था 1 दिन में 25 करोड पर फूंक दिए जब पैसा नहीं है तो यह बर्बादी क्यों? तुम ही कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली के रेवेन्यू कलेक्शन में 85% गिरावट और केजरीवाल के विज्ञापनों में 85% बढ़ोतरी! मजदूरों को भगाना दिल्ली सरकार की भूमिका की जांच जरूरी है!
हर चैनल में 14 मिनट का केजरीवाल का विज्ञापन था – एक दिन में 25 करोड़ रुपये फूंके
हर रोज सिर्फ अखबारों में 2-3 करोड़ के विज्ञापन
टीवी पर रोजाना 4-5 करोड़ रुपये के विज्ञापन
पैसे नहीं हैं तो ये बर्बादी क्यूँ?
— ?? प्रिया राठौड़ ?? (@lokarlorajniti) May 31, 2020
वहीं दूसरी ओर, मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि “केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद करें!” अरविंद केजरीवाल को भी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है! सोशल मीडिया पर केजरीवाल के खिलाफ भी लोगों का कहना है कि केंद्र से निवेदन है दिल्ली के चिप मिनिस्टर @arvindkejriwal को एक पैसा ना दिया जाए नहीं तो यह सारा पैसा ऐसे ही विज्ञापन पर फूंक देंगे!
केंद से निवेदन है दिल्ली के Cheap Minister @ArvindKejriwal को एक पैसा ना दिया जाए नहीं तो ये सारा पैसा ऐसे विज्ञापन पर फूंक देंगे pic.twitter.com/WCHJ74agjP
— चौकीदार विनोद भण्डारी #MainBhiChowkidar (@bhandariv98) May 31, 2020