Corona Update : इस ब्लड ग्रुप वाले को कोरोना का ज्यादा खतरा,जा सकती है जान: रिपोर्ट

Corona Update : पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रही है! अभी तक इस बीमारी के चलते पूरी दुनिया में 66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 3.5 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुकी है! जिसके चलते इस बीमारी को लेकर कई प्रकार के शोध भी सामने आ रहे हैं! हाल ही में भी एक शोध सामने आया है! जिसके अनुसार बताया गया है कि यह वायरस कौन से ब्लड ग्रुप के लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है! यह जानकारी जर्मनी और नॉर्वे के वैज्ञानिकों ने दी है हालांकि इसे अभी तक किसी जर्नल में प्रकाशित नहीं किया गया है!

जिनका ब्लड ग्रुप ए है वह जल्दी हो सकते हैं प्रभावित

इस शोध में यह मालूम पड़ा है कि ब्लड ग्रुप ए वाले लोग इस वायरस से जल्दी संक्रमित हो सकते हैं जबकि बाकी ब्लड ग्रुप को संक्रमित होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है! शोधकर्ताओं को मानव जीनोम में दो बिंदुओं का मालूम चला है जोकि कोविड-19 के रोगियों में रेस्पिरेट्री फैलियर के बढ़ते जोखिम से जुड़े हुए हैं!

इस शोध में मालूम चला है कि इन बिंदुओं में एक जीन है जो ब्लड ग्रुप को निर्धारित करता है! जिसके चलते शोधकर्ताओं ने पाया है कि ब्लड ग्रुप ए वाले अधिकतर लोगों को इसके दौरान वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत की संभावना पड़ती है!

क्या कहना है शोधकर्ताओं का?

हालांकि कील विश्वविद्यालय में मॉलिक्युलर मेडिसिन के प्रोफेसर और शोध के प्रमुख लेखक आंद्रे फ्रांके का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है, जिसमें निर्धारित किया जा सके कि कैसे किसी विशेष ब्लड ग्रुप या फिर जेनेटिकली आधार पर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो सकता है!

उनका कहना है कि “हम यह नहीं बता सकते कि यह खतरा ब्लड ग्रुप से जुड़ा है या फिर उन अनुवांशिक परिवर्तनों से जो ब्लड ग्रुप से जुड़े हैं!” उनका कहना है कि “हमने ब्लड ग्रुप को प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल किया है और हमने पाया है कि ब्लड ग्रुप ए वालों के लिए 50 फ़ीसदी अधिक जोखिम है और ब्लड ग्रुप O वालों के लिए 50 फ़ीसदी कम जोखिम!”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular