Construction Rules Near Highway: एक तरफ जहां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Minister of Road Transport and Highways of India) ने गुरुवार को चेन्नई बेंगलुरु ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी दी है तो वही, आज जान लेते हैं कि हाईवे के पास घर होना लाभदायक होता है या फिर हानिकारक?
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी लगातार हाईवे परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं और देश में एक से बढ़कर एक हाईवे कंस्ट्रक्शन चल रहा है लेकिन वही आप लोगों को यह भी जान लेना चाहिए कि इन हाईवे के पास यदि आप लोगों का मकान है तो आप लोगों को क्या दिक्कतें आ सकती है या फिर नहीं आ सकती है.
Construction Rules Near Highway
दरअसल अक्सर ही लोग यह भी चाहते हैं कि उनका मकान या घर सड़क के किनारे हो और हाईवे के नजदीक की जमीन इसलिए महंगी भी हो जाती है लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि कोई भी निर्माण हाईवे के यदि बहुत नजदीक किया जाता है तो उसके ऊपर कार्यवाही भी हो जाती है. अगर आपका निर्माण हाईवे से बेहद नजदीक है तो उसके ऊपर एरिया संबंधित प्राधिकरण उसे कभी भी तोड़ सकता है.
Construction Rules: हाईवे से कितनी दूरी पर होना चाहिए घर
भूमि नियंत्रण नियम 1964 के अनुसार किसी भी खुले या फिर कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय हाईवे को किसी भी सड़क की मध्य रेखा से 75 फीट की दूरी से पहले निर्माण नहीं होना चाहिए वहीं शहरी क्षेत्र में यह दूरी घटकर 60 फीट तक हो जाती है किसी भी हाईवे की सेक्टर लाइन से 40 मीटर की दूरी के अंदर में कोई भी निर्माण नहीं किया जाना चाहिए उसे वैध माना जाता है और उसे कभी भी तोड़ दिया जा सकता है वही 40 से 75 मीटर के दायरे में निर्माण करने से पहले NHAI से अनुमति लेनी पड़ती है.
रोड से दूरी जरूरी क्यों होती है?
दरअसल सड़क पर यातायात बे ज्यादा होता है तो ऐसे में घर में रहने वालों को गंभीर वायु प्रदूषण का शिकार होना पड़ सकता है जिससे कई सारी बीमारियां भी हो सकती है ध्वनि प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य को भी काफी प्रभावित कर सकता है और वहां पर रहने वाले लोगों की गोपनीयता और सुरक्षा भी खतरे में आ सकती हैं.