
इस वक़्त की बड़ी खबर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के तरफ से आ रही हैं. बताया जा रहा है की, उनके आधिकारिक आवास के अंदर 3 लोगों के जबरन घुस गए थे और स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की थी. नई दिल्ली स्थित इस आवास में घुसे लोगों ने पीएसी से संबंधित 3 फाइलें भी चोरी कर ली हैं.
इस जानकारी को खुद अधीर रंजन चौधरी के पीए आनंद पटेल ने मीडिया को दी हैं. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है की, “लड़के का नाम राकेश नरवाल है. उसने कहा कि ‘अधीर रंजन ने उसे मुलाकात के लिए बुलाया है.’ सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि, ‘वह अभी आवास पर नहीं हैं, संसद में हैं. इस पर राकेश चीख पड़ा’.”
पुलिस का कहना हैं की इस पुरे घटनाकर्म में सिर्फ बहस हुई हैं, मारपीट नहीं हुई. पुलिस को जब इस घटना का पता चला तब वह उसी वक़्त मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना हैं की, यह पूरा घटनाकर्म शाम करीब 5:45 का हैं.
अधीर रंजन चौधरी के हुमायूं रोड स्थित आवास पर हुए इस घटनाकर्म को लेकर पुलिस अधीर रंजन चौधरी से पूछताछ भी कर रही हैं, पुलिस ने कहा है की युवकों पर कुछ जरूरी फाइलें चुराने का भी आरोप लगाया गया हैं, अधीर रंजन चौधरी से बातचीत करके वह कार्यवाही आगे बढ़ाएंगे.
उधर अधीर रंजन चौधरी संसद में आज दिल्ली हिंसा को बयान देते हुए नज़र आये और उन्होंने कहा की, “हमने कार्य मंत्रणा समिति को अवगत कराया है कि हम दिल्ली दंगों के मामले को उठाएंगे, लेकिन हमें इजाजत नहीं है. सरकार ने विवाद से विश्वास विधेयक सदन में पेश किया. हम इस विधेयक पर भी बोलना चाहते हैं, लेकिन सरकार जल्दबाजी में है, नहीं चाहती है कि दिल्ली दंगों के पीछे की सच्चाई सामने आए. हम मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे और सरकार का विरोध करेंगे.”