अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर रात 10 बजे के शो के बाद की एडिट कॉल निपटा कर लौट रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार गुंडों ने हमला किया। घटना 22 और 23 अप्रैल की दरम्यानी रात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के चलते आपको बता दे कि बाइक पर सवार गुंडों ने रिपब्लिक टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी की कार के सामने अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी कीं और फिर हमला किया।
#SoniaGoonsAttackArnab | WATCH: Arnab's car after the physical attack by Congress goons https://t.co/1wfKyiNGRO pic.twitter.com/qFqlCqACnn
— Republic (@republic) April 22, 2020
इस वीडियो में, अर्नब खुद अर्नब पर हमले के बारे में बता रहा है:
#SoniaGoonsAttackArnab
Arnab narrates the physical attack on him by Congress goons as he has showed guts to speak the reality on Sonia Gandhi and he will continue to speak more n more now. Yes He is right that everyone is supporting him across the country. pic.twitter.com/UAvUGjJcxl— Shakti Singh (@SinghShaktiBJP) April 23, 2020
सोनिया गांधी के बारे में अर्नब गोस्वामी ने क्या कहा?
वीडियो के माध्यम से अर्णब गोस्वामी ने कहा कि “सोनिया गाँधी तो खुश हैं। वो इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि देखो, जहाँ पर मैंने सरकार बनाई है, वहाँ पर हिन्दू संतों को मरवा रही हूँ। वहाँ से उन्हें वाहवाही मिलेगी। लोग कहेंगे कि वाह, सोनिया गाँधी ने अच्छा किया। इनलोगों को शर्म आनी चाहिए। क्या उन्हें लगता है कि हिन्दू चुप रहेंगे? आज प्रमोद कृष्णन को बता दिया जाना चाहिए कि क्या हिन्दू चुप रहेंगे? पूरा भारत भी यही पूछ रहा है। बोलने का समय आ गया है।”
Republic TV editor in chief Arnab Goswami and wife were attacked early this morning in Mumbai by 2 unknown persons while they were driving home from their studios. A police complaint has been registered, details awaited. Both Arnab and Samia Goswami were unhurt in the attack. pic.twitter.com/wzsDnu2QLL
— ANI (@ANI) April 23, 2020