कांग्रेस समर्थक “माँ सीता” से कर रहे सोनिया गांधी की तुलना, लोगों ने दीया करारा जबाब…

Comparing Sonia Gandhi to Congress supporter “Mata Sita”: देश में लॉकडाउन के बाद यह निर्धारित किया गया कि रामायण को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा और शुरू भी कर दिया गया! लेकिन तभी से रामायण को लेकर और उसके पात्रों को लेकर कोई ना कोई बात सामने आती रही है! हालांकि, रामायण में टीआरपी के मामले में बड़े से बड़े टीवी सीरियल को पीछे छोड़ दिया है! देश की जनता आज भी उसी उत्साह से इस सीरियल को देख रही है जिससे वह 90 के दशक में देखा करती थी!

लेकिन अब तो रामायण नहीं बल्कि उनके किरदार पर टिप्पणियां होनी शुरू हो गई है! ट्विटर पर with congress की हैंडल से एक विवादित फोटो शेयर किया गया है! इस फोटो में एक तरफ माता सीता को रखा गया है तो दूसरी तरफ सोनिया गांधी को! जिसके अंदर माता सीता के ऊपर टैगलाइन दी गई है कि सीता मां नेपाल की थी और वही सोनिया गांधी के फोटो के ऊपर टैगलाइन दी गई है सोनिया मां इटली की थी! साथ ही ट्वीट करते हुए कैप्टन दिया गया है कि ” अभी भी देश में राक्षस जैसी सोच ज़िंदा है, सीता माँ हम शर्मिंदा है!”

ऐसा ही एक फोटो With Congress ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है! इस पेज को 11 लाख लोगो ने लाइक किया हुआ है!

बता दे कि ट्विटर पर यह फोटो जैसे ही शेयर किया गया उसके बाद With Congress को ऐसी फोटो को शेयर करने पर खरी खोटी सुनाई गई! लवकेश मालवीय नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि “बच्चे पहले जाकर रामायण का अध्ययन करो! सीता माता कौन है? राक्षस कौन है और राक्षस कुल में कौन महिलाएं हैं? उनका चरित्र वर्णन करो, सीता मैय्या जी को अपनी राक्षषि प्रवति से तुलना करने की भूल मत करो!”

वही एक और यूजर ने लिखा कि “अबे चमचे सीता माता से किसकी तुलना कर रहे हो जरा तुलना तो देख कर किया करो!”

https://twitter.com/iSengarAjayy/status/1254660526984040448

देखे कुछ अन्य प्रतिक्रिया –

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular