company which has kept Salman Khan as its brand ambassador, the same company has now chosen Sonu Sood as the brand ambassador of its social media campaign: प्रवासी मजदूरों के मसीहा के नाम से मशहूर हो गए दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार सोनू सूद अब उनकी हिंदी सिनेमा में भी अपने पैर फिर से जमाने की कोशिश रंग लाई है! सलमान खान को शीतल पेय बनाने वाली जिस कंपनी ने ब्रांड अम्बेस्डर बना रखा है! उसी कंपनी ने मजदूरों के मसीहा सोनू सूद को अपने सोशल मीडिया कैंपेन का ब्रांड अंबेसडर चुन लिया है! सलमान खान और सोनू सूद फिल्म दबंग में भी एक साथ काम कर चुके हैं!
रहने वाले और मुंबई से घर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को सोनू सूद लगातार अपने खर्चे और आर्थिक सहायता के रूप में दूसरों से मिली रकम से बसों और ट्रेनों के जरिए उनको घर भेज रखी है! जिसकी काफी तारीफ भी की जा रही है! लगातार आने वाले संदेशों और फोन कॉल्स को सोनू सूद की पत्नी और बच्चे लगातार फिल्टर करते रहते हैं और जरूरतमंद को सहायता पहुंचाते हैं!
सोनू सूद की अपने ब्रांड को मजबूत करने की इस कोशिश का पुरस्कार उन्हें मिला है एक मोटी एंडोर्समेंट डील के तौर पर! बताया जा रहा है कि अभी तक यह डील सिर्फ एक बार के लिए की गई है लेकिन कंपनी ने इस कारोबारी रिश्ते को आगे ले जाने के लिए भी इनकार नहीं किया! इस कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने इस सीजन में सलमान खान टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के बाद सोनू सूद sh26 कलाकार है जिनको अपने साथ जोड़ा है!