
फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ लंबे विवाद के बाद आज रिलीज तो हो गयी लेकिन इसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है की रिलीज होने के पहले ही दिन यह फिल्म ऑनलाइन अवेलेबल हो गयी हैं.
बताया जा रहा है की तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने फिल्म का HD प्रिंट ऑनलाइन LEAK कर दिया हैं. फिल्म को लेकर पहले ही इतना विवाद था की, फिल्म के फ्लॉप होने के आसार नज़र आ रहें थे. इस फिल्म के साथ तानाजी का रिलीज़ होना भी अपने आप में एक मुश्किल ब्यान कर रही थी.
अब फिल्म के रिव्यु भी तानाजी के मुकाबले में कम हैं, ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल भी बड़े पैमाने पर हुई है. अब यह HD प्रिंट में हुई ऑनलाइन लीक फिल्म के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को तगड़ा झटका दे सकती हैं.
आपको बता दें की तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) नाम की इस वेबसाइट ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘दरबार’ भी पर ऑनलाइन लीक कर दी थी और उसके बाद से ही जताया जा रहा था की ‘छपाक’ भी पहले दिन लीक हो सकती हैं.
ऑनलाइन LEAK हुई @deepikapadukone की 'छपाक', मेकर्स को लग सकता है करोड़ों का चूना!#Chhapaak https://t.co/clSQNREJtK
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) January 10, 2020
यही नहीं तमिल रॉकर्स के वेबसाइट मालिकों ने ‘हाउसफुल 4’, ‘मेड इन चाइना’, ‘सांड की आंख’, ‘बाला’ और दक्षिण की फिल्म ‘बिगिल’ के निर्माताओं को भी चुना लगाया हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठता है की पुलिस इन लोगों तक आखिर पहुँच क्यों नहीं पाती, क्या यह पायरेसी वेबसाइट चलाने वाले कानून के लम्बे हाथों से भी दूर हैं?