भीम आर्मी के सरगना चंद्रशेखर रावण ऐलान कर रहा है कि वह अब राम मंदिर नहीं बनने देगा! हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में हिंदू समाज ने सभी सबूतों के आधार पर अयोध्या रामलला का मामला जीता था! जिसके बाद अयोध्या में भूमि का समतलीकरण भी किया जा रहा है! इस दौरान कुछ अवशेष भी प्राप्त किए गए हैं! जो भूमि के समतलीकरण के काम के दौरान अवशेष मिल रहे हैं वह पूर्व राम मंदिर के हैं! यहां पर राम मंदिर ही था जिसे मुगल बाबर ने तुड़वा कर बाबरी मस्जिद बनवा दी थी!
अयोध्या में भूमि समतलीकरण के दौरान अवशेषों में विष्णु स्तंभ मिले, मंदिर से जुड़े खंभे मिले, शिव लीला और साथ ही अन्य चीज भी! लेकिन इसके बाद मजहबी उन्माद यों के साथ मिलकर इन दिनों जय भीम जय भीम का नारा लगाने वाले उन्मादी सक्रिय हो गए और अयोध्या को बौद्ध स्थल बताने लगे है! मजहबी तो मंदिर को नहीं रोक सके और हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में केस जीत लिया अब जय भीम जय भीम वाले उन्मादी जो मजहब योग के ही साथी है राम मंदिर को रोकने का ऐलान कर रहे हैं!
अयोध्या में खुदाई के बाद मिल रहे अवशेष चीखकर बोल रहे हैं कि ये बुद्ध से जुड़े हैं। अतः @UNESCO व पुरातत्व विभाग के स्पष्टीकरण तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए।
वहाँ पर बौद्ध स्थल बनाने के लिए हम जल्द ही आंदोलन का आगाज करेंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) May 23, 2020
चंद्रशेखर रावण ने आज ऐलान कर दिया है कि वह अयोध्या में राम मंदिर को नहीं बनने देगा और राम मंदिर को रोककर वहां पर बौद्ध स्थल बनाने के लिए आंदोलन भी करेगा! इसके साथ ही चंद्रशेखर रावण ने अयोध्या में अवशेषों को बिना किसी तर्क के बोध अवशेष भी घोषित कर दिए हैं!