दिल्ली: सीलमपुर में CAA के प्रदर्शन में रईस पुलिस पे फेकना चाह रहा था बम, अपना ही गवां बैठा हाथ

caa-seelampur-protester-raees-now-arrested-who-tried-to-hurl-petrol-bomb-on-police-1
Pic Credit – Google Images

सीलमपुर में हुई हिंसा के दौरान एक युवक पेट्रोल बम फेंक रहा था, लेकिन गलती से एक पेट्रोल बम उसके अपने ही हाथ में फुट गया. बस फिर क्या था दूसरों पर पेट्रोल बम फेंकने वाले का अपना ही हाथ हवा में उड़ गया.

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए 17 दिसंबर को सीलमपुर में हिंसा भड़क गयी थी. इसी हिंसा में कुछ पेट्रोल बम भी फेंके गए पुलिस के लिए भीड़ में आरोपी को पकड़ना इसलिए आसान हो गया क्योंकि एक बम उसके अपने हाथ में ही फट गया था.

पुलिस का कहना है की यह युवक मुस्लिम समुदाय का है और नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहा था. इस युवक का नाम रईस बताया जा रहा हैं. पुलिस ने इस युवाह को हिरासत में ले लिया गया हैं, पुलिस का कहना हैं की पुलिस के पास यह जानकारी तो थी की एक व्यक्ति के हाथ में पेट्रोल बम फटा हैं लेकिन यह नहीं पता था वो अब कहाँ हैं.

इसलिए पुलिस ने आस पास के इलाके के हस्पतालों में छानबीन करनी शुरू कर दी और फिर पता चला रईस ने अपनी पहचान छिपाई हुई है और जीटीबी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहा है. पुलिस ने तुरंत वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

हालाँकि गिरफ्तारी के बाद भी रईस हस्पताल में ही है और अपना इलाज़ करवा रहा हैं, रईस के ठीक होते ही पुलिस उसे मेजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. सीलमपुर में हुई हिंसा के मामले में अभी तक लगभग 21 लोगो को हिरासत में लिया गया हैं.

पेट्रोल बम की खबर सुनकर पुलिस और जांच एजेंसियां भी हरकत में आ चुकी हैं. दुबारा इलाके में ऐसी वारदात न हो इसलिए अब यह पकडे गए हर एक आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस ने कहा है की हम हालात पर जल्दी काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहें हैं.

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular