खुलासा:- अखिलेश यादव की तरह बीजेपी नहीं देती अनुराग कश्यप को पैसे, इसलिए हो रहा विरोध

bjp-said-anurag-kashyap-did-not-get-subsidy-2
Pic Credit – Google Images

आपने भी देखा होगा की जब भी बीजेपी के खिलाफ कही दूर से भी कोई मुद्दा उठता है तो बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप उसका समर्थन कर देते हैं. सोशल मीडिया पर भी अनुराग कश्यप अक्सर बीजेपी के खिलाफ ही नज़र आते हैं.

लेकिन इस बार बीजेपी ने अनुराग कश्यप को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की है की बीजेपी अनुराग कश्यप को फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं देती. फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर बीजेपी का कहना है की अखिलेश यादव की सरकार ने फिल्म ‘मसान’ के लिए इन्हे 2 करोड़ रूपए दिए थे.

अब अनुराग कश्यप फिल्म ‘मुक्केबाज़’ और ‘सांड की आंख’ के लिए योगी सरकार से धनराशि चाहते हैं, जो उन्हें नहीं दी गयी. बस इसी बात से गुस्सा होकर यह बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा खोले बैठे हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बताया है की, “अनुराग कश्यप का मोदी द्वेष की वजह का अब पर्दाफाश हो गया है. अनुराग ऐसे ही धन इकट्ठा करते रहे हैं. इसके सर्मथन मे बीजेपी ने तीन पत्र जारी किए हैं जो सदस्य सचिव, सूचना और संपर्क विभाग, उतरप्रदेश के हैं. पहले पत्र में साफ-साफ लिखा है कि अनुराग कश्यप के 11 दिसंबर 2014 के पत्र के जवाब में सूचना संपर्क विभाग, यूपी ने 1 मार्च 2015 को 2 करोड़ की राशि निर्गत कराने की अनुशंषा करती है.”

इस पात्र में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की, “मसान फिल्म का निर्माण पर कुल लागत 8 करोड़ आया और फिल्म की 97 फीसदी शूटिंग यूपी में हुआ है. इसलिए सूचना विभाग यूपी सरकार की फिल्म नीति के तहत लागत का 25 फीसदी जारी राशि जारी करता है. ‘सांड की आंख’ फिल्म के संदर्भ में अनुराग कश्यप के अनुदान वाले पत्र का जवाब देते हुए सूचना और संपर्क विभाग, यूपी ने 28 सितंबर 2018 को साफ साफ लिखा कि आपके अनुरोध को फिल्म नीति के तहत नहीं पाया गया है.”

उसके बाद एक ऐसा ही पत्र फिल्म मुक्केबाज़ के लिए भी लिखा पाया गया जिसमे योगी सरकार ने अनुराग कश्यप को सब्सिडी देने से मना कर दिया. इससे यह तो साफ़ होता है की मुस्लिम प्रेम भले ही जागा हो या न जागा हो लेकिन सब्सिडी न मिलने का क्रोध तो जरूर जागा होगा. आपको क्या लगता हैं? कमेंट में जरूर बताएं…

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular