
दिग्विजय सिंह को भोपाल में लोकसभा चुनावों के दौरान हराने वाली साध्वी प्रज्ञा फिर एक बार विवादों के घेरे में पड़ती नज़र आ रहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को चनौती देते हुए कहा हैं की वो 8 दिसंबर को ब्यावरा आ रही हैं, हिम्मत हैं तो जला देना.
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर देते हुए बताई हैं वह लिखती हैं की, “कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है 1984 में सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का. राहुल गांधी ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे.”
आपको बता दें की राज्यसभा में गोडसे को राष्ट्रभक्त कहे जाने के बाद से ही विपक्षियों ने बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को घेरना शुरू कर दिया था और कार्यवाही की मांग की थी. इसी के साथ साध्वी प्रज्ञा को डिफेन्स पैनल से बाहर निकालते हुए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने इसपर सफाई पेश की थी.
हद तो तब हो गयी जब कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन करते हुए उन्हें ज़िंदा जलाने की धमकी दे डाली थी. कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने अपने ब्यान में कहा था की, “प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहां आईं तो जिंदा जला देंगे”.
इस ब्यान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और जब विधायक गोवेर्धन दांगी को लगा की अब कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं, क्योंकि देश के संविधान में अगर आप किसी को जान से मारने की धमकी देते हैं तो भी आपको सज़ा हो सकती हैं. ऐसे में गोवेर्धन दांगी ने बिना वक़्त गवाएं सबसे माफ़ी मांगी और खुद को महात्मा गांधी का भक्त बताते हुए अहिंसा पर लम्बा चौड़ा भाषण दे दिया.
कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019
अब क्योंकि साध्वी प्रज्ञा ने खुद ऐलान किया हैं की मैं उस जगह आ रही हूँ जहां मुझे जिन्दा जलाने की धमकी दी गयी हैं. ऐसे में देखना होगा की यह कांग्रेस विधायक गोवेर्धन दांगी किस तरह से अपनी छवि को बचाने के लिए आगे की रणनीति त्यार करते हैं.