हंसी से लोटपोट होना शायद हर किसी को पसंद आता है। हर कोई ठहाके लगा के हंसता तो कोई हंस के लोटपोट हो जाता है। आपको बता दें कि जीवन मे अच्छी हवा, अच्छा खानपान शरीर को सेहतमंद रहने के लिए आवश्यक होता है, उसी तरह हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम शर्त लगा सकते हैं कि अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बी मारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपको छू भी नही पाएगी। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुलें लाए जिन्हें पढ़कर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का ये सिलसिला…
1)
मायके से पप्पू की पत्नी का फोन आया और बोली,
“क्या तुम मुझे याद करते हो …?”
पप्पू – पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता…?
2)
पत्नी – आप शादी के बाद से बदल गए हो…
मेरे में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते…!
पति – मैंने तुझे पहले ही बता दिया था कि
मुझे शादीशुदा औरतों में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है…!
ये भी पड़े : इस तकनीक से पता लगाए, आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं…
3)
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे…
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो…!
इतने साल हो गए कुछ नही बदला…
बस बदलाव आया तो सिर्फ इतना कि
अब दोस्तों की पत्नियां घूरती हैं…!
5)
एक आदमी ने भगवान से पूछा – आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं…?
भगवान – एक सेकंड के बराबर…!
आदमी – और करोड़ों रुपये…?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर…!
आदमी – तो क्या आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं…?
भगवान – क्यों नहीं, रुको एक सेकेंड…!
6)
पत्नी द्वारा त लाक दे दिये जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपकी पत्नी बहुत तक लीफ में रहती होगी…?
दोस्त ने कहा – नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं…!
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है…!
7)
बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है…
बाप – बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई, बहू घर आ गई,
फिर भी तुम अपनी पैंट का बटन खुद ही टांक रहे हो…!
बेटा – पापा आप गलत सोच रहे हैं,
यह जींस उसी की है…!
8)
संता ने पूछा बंता से
बंता भैया, जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं…?
बंता बोला – कुछ भी कह लो यार, जब उसे सुनाई ही नहीं देता…!