BBC: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को BBC पर लगे मानहानि केस (Defamation) के खिलाफ समन जारी किया है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BBC ने डॉक्युमेंट्री बनाई थी जिसमे 2002 के हुए गुजरात दंगे में प्रधानमंत्री मोदी जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे उनके कार्यकाल पर सवाल उठाये थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानहानि केस में कहा गया है कि BBC ने जो डॉक्युमेंट्री India: the Modi question बनाई है जिसे इस साल रिलीज़ किया गया था वो भारत और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर सवाल उठा रहा है.इस डॉक्युमेंट्री ने भारत देश की छवि भी ख़राब की है. बीबीसी पर मानहानि का मुक़दमा बीबीसी के मुंबई और दिल्ली के दफ्तर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे के एक महीने बाद दाखिल किया गया था.
किन बातों को लेकर केस दर्ज किया गया है ?
BBC पर मानहानि का केस गुजरात की एक NGO ‘जस्टिस ऑन ट्रायल’ (Justice On Trial) ने दायर किया था. इस केस में कहा गया था कि जानबूझ कर भारत की छवि ख़राब करने की कोशिश की गई है.बीबीसी पर 10000 करोड़ के मानहानि का केस दर्ज किया गया है.इस NGO के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि बीबीसी ने यह डॉक्युमेंट्री जानबूझ कर बनाई है ताकि भारत की छवि ख़राब हो सके.इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने बीबीसी के खिलाफ समन जारी किया है.
यह भी पढ़ें- MP News: मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ The Kerala Story देखने गई लड़की ने बाहर निकलते ही दर्ज कराया केस!
क्या कहा कोर्ट ने
BBC: यह तर्क दिया गया है कि डॉक्यूमेंट्री देश और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा पर मानहानिकारक लांछन लगाती है और प्रधानमंत्री के खिलाफ जाती है. हरीश साल्वे ने बताया कि बीबीसी की डॉक्युमेंट्री को दो हिस्सों में जारी किया गया था. दोनों हिस्से भारत देश के साथ-साथ भारत की न्यायपालिका पर भी सवाल उठा रहे हैं.समन जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह डॉक्युमेंट्री (Documentary) भारत ,भारत के प्रधानमंत्री और भारत की न्यायपालिका की छवि को धूमिल करती है.
#BIG #BREAKING NEWS | BBC sued for Rs 10,000 crore for causing loss of reputation and goodwill to the Prime Minister. #HarishSalve #BBC #PMModi #DelhiHChttps://t.co/xFbNjcJngb pic.twitter.com/kYkCYyA9zb
— Republic (@republic) May 22, 2023
इसके अलावा भी केस है BBC पर
BBC: आपको बता दें कि बीबीसी (BBC) इस मामले के अलावा राजस्व की हेराफेरी करने का केस झेल रही है.इसी हेराफेरी के मामले को लेकर देश की जांच एजेंसीयों ने बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी की थी.बीबीसी पर आरोप था कि उसके द्वारा चलाये जानेवाले ऑपरेशन और राजस्व आपस में मेल नहीं खातें हैं.