
बिजनौर पुलिस का एक ऑडियो इस वक़्त मीडिया के हाथ लग गया हैं, यह ऑडियो इतना विवादित है की मीडिया में आते ही यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिजनौर में प्रोटेस्ट कर रहें लोगों के लिए वहां के एसपी ने निर्देश जारी कर दिया हैं.
इस ऑडियो में बिजनौर के एसपी कह रहें हैं की, “दिन भर में बिजनौर पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया हैं, कुछ कमियां भी रही हैं और कुछ अच्छे काम भी हुए हैं. एक तो आप सब बधाई के पात्र हैं, क्योंकि आप में से किसी के थाने में कोई तमाशा नहीं हो पाया हैं और यह आप बहुत बड़ी बधाई के पात्र हैं.”
इस फ़ोन कॉल में उन्होंने आगे कहा की, “कहने के बावजूद भी कई थाना इंचार्ज मूड शाही निकले, जो उनके यहां फिर भी भीड़ इक्कठी हो गयी. फिर वो दिखा रहें हैं की हम उनके खिलाफ एक्शन करेंगे, हम उनको वहां भेजेंगे, अब इनको वहां रखेंगे. पहले ही बताया गया था किसी तरह का तमाशा नहीं होना चाहिए किसी के यहां भी, कोई भी मजाक नहीं झेला जायेगा. बहुत ही ज्यादा सख्ती के साथ डील करिये.”
उन्होंने मुख्यमंत्री मीटिंग में हुई बातचीत और निर्देशों का हवाला देते हुए कहा की, “एक बात पहले ही समझा दी गयी थी, कोई गलत काम नहीं हुआ हैं, पार्लियामेंट के द्वारा एक एक्ट पास की गयी हैं. उससे बिजनौर के किसी व्यक्ति का कोई अहित नहीं हो रहा हैं, कहीं किसी के पास कोई कारण नहीं हैं. की अफवाह के आधार पर हिंसा का माहौल पैदा करे. अगर कोई ऐसा कर रहा हैं तो बिलकुल गैर कानूनी काम कर रहा हैं और गैर कानूनी काम कोई भी कर रहा हैं. कितने भी लोग कर रहें हैं, सब अगेंस्ट लॉ खड़े हैं और उन सबके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.”
उन्होंने मुख्यमंत्री मीटिंग में हुई बातचीत और निर्देशों का हवाला देते हुए आगे कहा की, “बहुत सख्त निर्देश सीएम महोदय जी की मीटिंग में शासन से प्राप्त हुए हैं. बड़ा सपष्ट कहना हैं, अगर लोगों ने आपके ऊपर पत्थर चलाएं हैं, डंडे चलाएं हैं, लोग आपसे मारपीट कर रहें हैं. तो क्या जनपद की पुलिस उत्तर प्रदेश की पुलिस इतनी कायर हैं की किसी को मार नहीं पा रही हैं? हाथ पैर क्यों नहीं तोड़े गए ऐसे अपराधियों जो साले मार रहें हैं, जो मार रहें हैं पुलिस को पत्थर दाग़ रहें हैं. ऐसा क्यों हो रहा है की उपदर्वी तमाशा कर रहा हैं और पुलिस उनसे हाथ जोड़ रही तो कभी पैर पकड़ रही हैं की ठीक हैं, भैया यह मत करना वो मत करना.”
बिजनौर पुलिस के एसपी ने आगे कहा की, “बड़ा स्पष्ट निर्देश हैं, चाहे आपकी वीडियो ग्राफी हो रही हो, चाहे आपकी फोटो ग्राफी हो रही हो या कुछ भी हो रहा हो. ओवर एक्शन आपका पूरा सपोर्ट किया जायेगा, अगर अपने उपदर्वियों पर सख्त कार्यवाही की है तो पूरी प्रोटेक्शन आपको दी जाएगी. कितनी भी कार्यवाही करिए सबक सिखाइये, आदमी को ठीक करिए. उसकी बुद्धि ठीक हो जानी चाहिए, उसे देखने वालों को बुद्धि ठीक होनी चाहिए, उसको सुनने वाले की बुद्धि ठीक होनी चाहिए, सबको स्पष्ट पता होना चाहिए की कोई भी कानून हाथ में नहीं ले सकता, कोई भी पुलिस से लड़ाई नहीं कर सकता और कोई भी साला पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज नहीं कर सकता.”
बिजनौर पोलिस SP का सख्त आदेश
जो भी उपद्रव हिंसा और कानून हाथ मे ले उसे अब अरेस्ट नही करना है
सीधे ठोको,,,
या हाथ पैर तोड़ डालो
आप सुनिए 1/2 pic.twitter.com/Lov9qkxhmk— Dʜᴇᴇʀᴀᴊ Sɪɴɢʜ(सनातनी)??? (@DheerajSSingh2) December 20, 2019
इस तरह से बिजनौर पुलिस के एसपी ने यह साफ़ कर दिया हैं की मुख्यमंत्री जी ने साफ़ निर्देश जारी कर दिए हैं की, पुलिस इन उपदर्वियों को शांत करने के लिए कोई भी और किसी भी प्रकार का एक्शन लेती हैं उन्हें पूरी प्रोटेक्शन दी जाएगी. इस ऑडियो कॉल के बाद यह तो साफ़ हैं की मानवाधिकार और विपक्षी दल के नेता हल्ला जरूर करेंगे लेकिन क्या इस ऑडियो कॉल के लीक होने से मुसलमानों के मन में डर बैठेगा? या फिर पुलिस को अपनी कड़ी कार्यवाही करने पर मजबूर करेगा? यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.