दिल्ली हिंसा में बेहरहमी से मारे गए अंकित शर्मा के लिए केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान, लेकिन जनता ने

javed-akhtar-landed-in-favor-of-the-perpetrator-of-delhi-violence-2
Pic Credit – Google Images

देश की राजधानी राजनितिक गिद्धों की वजह से दंगों की चपेट में आ गयी थी. नागरिकता संशोधन कानून जिससे किसी भी भारतीय का कोई लेना देना नहीं था, उस कानून को लेकर अफवाह उड़ाई गयी की इससे मुसलमानों की नागरिकता छीन जायेगी.

कुछ लोग तो अनपढ़ थे, जिनके समझ में यह कानून आना मुमकिन नहीं था. लेकिन कुछ लोग लालची भी थे, जिन्होंने पैसों और बिरयानी के लालच में अपने घर की बहु बेटियों शाहीन बाग़ पर दरी डालकर बैठने पर मजबूर कर दिया गया.

ऐसे में दिल्ली को जगह-जगह से ब्लॉक करना शुरू किया गया, नतीजा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के झड़प हो गयी. इसी बीच आम आदमी विधायक के घर के ठीक सामने बने नाले में देश के ख़ुफ़िया विभाग के अफसर की लाश बरामद हुई.

ख़ुफ़िया विभाग का यह अफसर अंकित, आम आदमी पार्टी के विधायक तारिक हुसैन के घर के पास ही रहता था, दंगों के दौरान वह घर से बाहर जानकारी जुटाने के लिए गए थे, हालाँकि वह छुट्टी पर घर आये हुए थे. फिर कुछ घंटों बाद लोगों ने आकर उनकी माँ को बताया की बहनजी आपके लड़के की लाश नाले में पड़ी हैं.

अब इसपर सीधा-सीधा शक आम आदमी पार्टी के विधायक तारिक हुसैन पर ही जाता हैं, अंकित के घरवालों ने भी उसके खिलाफ ही मामला दर्ज़ करवाया हैं. अब आते हैं आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल की तरफ, उन्होंने अंकित के परिवार को 1 करोड़ रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया हैं, इसके साथ ही अंकित के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने का भी ऐलान कर दिया.

इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं की, “अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे. दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया. देश को उन पर नाज़ है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”

हालाँकि लोगों ने केजरीवाल के इस फैसले पर अपनी-अपनी राय भी दी हैं…

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular