
नागरिकता संशोधन कानून को पहले बिना पढ़े और समझे ही देश के मुसलमानो ने सड़कों पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. अब एक और वीडियो सामने आया हैं जिसको आप देखकर हस-हस कर लोट-पोट हो जायेंगे.
दरअसल कुछ मुस्लिम युवकों ने इस वीडियो में देश भर के मुस्लिम समुदाय से अपील की है और कहा है की सारे मुस्लिम मिलकर JIO सिम का इस्तेमाल बंद कर दें. उन्होंने कहा है की, “यह जियो को हम बायकॉट करें हैं और एयरटेल में शिफ्ट हुए हैं. एयरटेल में हमलोगों ने सिम पोर्ट किया हैं क्योंकि जियो की जो हेड हैं, नीता अम्बानी मैडम. उन्होंने जो है ट्विटर पर एक ट्वीट किया था.”
ट्वीट की जानकारी देते हुए आगे कहते हैं की, “यह NRC और CAA जो है उसको स्पोर्ट किया है और कहा है की 3 – 4 हजार कुत्ते रोडों पर निकलने से कुछ नहीं होगा. हम जो हैं NRC और CAA को स्पोर्ट करते हैं. उन्होंने बीजेपी को स्पोर्ट किया है और इसीलिए हमने जियो को बायकॉट किया और एयरटेल को हासिल किया हैं.”
आपको बता दें की यह ट्वीट नीता अम्बानी के फेक ट्विटर हैंडल से हुआ था. मतलब फेक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट पर भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जियो का बायकॉट करना शुरू कर दिया. ऐसे में सरकार और प्रशासन की यह उम्मीद करना की यह मुस्लिम समुदाय CAA और NRC पढ़कर उसे समझेगा यह बात हज़म नहीं हो रही.
इस वीडियो में उसने के लोगों से अपील करते हुए आगे कहा की, “आप तमाम हज़रात से, जो मुसलमान है, सिख है, ईसाई है, हिन्दू है. जो हिंदुस्तानी है और हिंदुस्तानी वतन से मोहबत्त करते हैं उन तमाम से गुजारिश हैं, की जियो को बायकॉट करें और एयरटेल को हासिल करें या फिर कोई और सिम में नंबर पोर्ट करवा लें.”
जियो सिम को जिहाद के साथ जोड़ते हुए इस युवक ने अपील की है की, “हिंदुस्तान के कानून और दस्तूर को बचाने के लिए एक छोटी सी जंग हमने शुरू करी हैं. इंशाअल्लाह आगे तक जायेंगे जीत गए तो वतन मुबारक, हार गए तो कफ़न मुबारक.”
इसमें सबसे हसी वाली बात यह हैं की एक फेक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट होता है और उसके विरोध में सिम जिहाद शुरू कर दिया हैं. ऐसे में आप किसका कसूर निकालेंगे? अशिक्षित समाज का या फिर जिहादी मानसिकता का?