Anti Hindu: इन दिनों सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म का अपमान करना बहुत ही आम बात है. आज कल लोग हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने से भी नहीं हिचकते हैं. ऐसा लगता है कि हिंदू धर्म और हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने से लोग अपने आप को कथित तौर पर सेक्युलर या पढ़े–लीखे समझते हैं.
बॉलीवुड भी नहीं बचा Anti Hindu सेंटीमेंट से!
Anti Hindu: हिंदू धर्म को बदनाम करना कितना आसान है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी मीडिया या सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म या हिंदुओं के त्यौहार पर तीखी टिप्पणी कर देते हैं. जैसे सोनम कपूर ने होली पर्व पर किया था,आलिया भट्ट ने दिवाली पर कमेंट किया था. इसके अलावा अगर आपने गौर किया होगा तो आपने देखा होगा कि बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में पंडितों को मेन विलियन के रूप में या नेगेटिव रोल में दिखाया जाता है. हिंदू धर्म पर तो इस देश के बहुत से लोग टिप्पणी कर देते हैं लेकिन जब बात दूसरे धर्म की आती है तो ऐसा लगता है जैसे उनके मुंह में दही जम गया हो.
यह भी पढ़ें-PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी
ऐसी भी है एक महिला
Anti Hindu: इन्ही लोगों की सूची में एक महिला हैं जिनका नाम है गीता रुचिका. आपको भले ही लगे की ये एक हिंदू महिला हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया पर ये हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म के खिलाफ इतना अधिक लिखती हैं कि इनके सामने शैतान भी शर्मा जाए. इनके अधिकतर सोशल मीडिया के पोस्ट होते तो महिलाओं के लिए हैं लेकिन उन पोस्ट का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म का अपमान करना है.
This woman, Geeta Ruchika, resident of Delhi, is absurdly abusing Hindu gods in her Facebook post. @DelhiPolice, requesting you to take the needful action. pic.twitter.com/wXwK0ijiyF
— BALA (@erbmjha) May 22, 2023
हमे क्या पता चला
c: ऐसा नहीं है कि इन मोहतरमा से नेता लोग दूरी बनाकर रखते हो,इनका एक पोस्ट है जो आतिशी मालिनी के साथ है. जब हमारी टीम ने सोशल मीडिया पर इनके बारे में जांच पड़ताल की तो हम पता चला की ये महिला हिंदुओं के प्रति कितनी गंदी सोच और आस्था रखती हैं. इनके पोस्ट के कुछ नमूने आपको नीचे देखने को मिलेंगे.