अलका लांबा ने कहा MODI-YOGI तुम्हारे मुंह पर थूकती हूँ, तुम दोनों नपुंसक हो,लोगों ने लताड़ा..

अलका लांबा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अंदर में है मोदी सरकार पर निशाना साध रही है! जिसके अंदर उन्होंने काफी अभद्र टिप्पणियां की है! मोदी सरकार को लेकर ऐसा रोष कि वह अपनी मर्यादा को भी भूल बैठी है! जिसके अंदर अलका लांबा योगी और मोदी जी के ऊपर टिप्पणियां करती नजर आ रही है!

अलका लांबा का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया गया है लेकिन उसका फायदा भी क्या हुआ है! उनका कहना है कि शुक्र है कि तुम लोगों को बाप बनने का मौका नहीं मिला, तुमको किसी बेटी का बाप बनने का सौभाग्य नहीं मिला! क्योंकि जब वह बेटी भी किसी बलात्कारी का शिकार होती तो तुम जैसे नपुंस* पिता उसे बचा नहीं सकते!

यहां तक कि अलका लांबा ने यह तक कहा कि मोदी योगी तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं तुम दोनों नपुंसक हो! ऐसी विवादित टिप्पणियां आप खुद देख ले इस वीडियो के माध्यम से –

उसके बाद सोशल मीडिया पर अलका लांबा को काफी लताड़ भी पड़ी है!

https://twitter.com/pallavict/status/1264631695736619008

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular