अलका लांबा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अंदर में है मोदी सरकार पर निशाना साध रही है! जिसके अंदर उन्होंने काफी अभद्र टिप्पणियां की है! मोदी सरकार को लेकर ऐसा रोष कि वह अपनी मर्यादा को भी भूल बैठी है! जिसके अंदर अलका लांबा योगी और मोदी जी के ऊपर टिप्पणियां करती नजर आ रही है!
अलका लांबा का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया गया है लेकिन उसका फायदा भी क्या हुआ है! उनका कहना है कि शुक्र है कि तुम लोगों को बाप बनने का मौका नहीं मिला, तुमको किसी बेटी का बाप बनने का सौभाग्य नहीं मिला! क्योंकि जब वह बेटी भी किसी बलात्कारी का शिकार होती तो तुम जैसे नपुंस* पिता उसे बचा नहीं सकते!
यहां तक कि अलका लांबा ने यह तक कहा कि मोदी योगी तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं तुम दोनों नपुंसक हो! ऐसी विवादित टिप्पणियां आप खुद देख ले इस वीडियो के माध्यम से –
Watch "Alka Lamba ने कहा, Modi-Yogi तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं, तुम दोनों नपुंसक हो" on YouTube https://t.co/Oahedp7Q7l
— Alka Lamba ??? (@LambaAlka) May 24, 2020
उसके बाद सोशल मीडिया पर अलका लांबा को काफी लताड़ भी पड़ी है!
https://twitter.com/pallavict/status/1264631695736619008
और फिर मोटाभाई ने जवाब दिया @LambaAlka ji
????????????? pic.twitter.com/ip9wexRdfF— HINDU Ravi Rajguru ?? (@ravirajguru_1) May 24, 2020
OMG, this woman has completely lost it, seems that elections defeat has adversly affected her brain!
— Doctor Wait (@Drpratiksha1) May 24, 2020