मोदी के साथ योगेश्वर दत्त को गाली देने में अल्का लाम्बा ने पार की बेशर्मी की सारी हदे, जनता ने जम के लताड़ा…

Alka Lamba crossed all brazen bravado in abusing Yogeshwar Dutt with Modi: पूरी दुनिया में कोरोना से त्राहि त्राहि हो रही है लेकिन कुछ कथाकतित लोग बाज़ नहीं आ रहे है! वे अपनी ही धुन में सवार है! जी हां, हम बात कर रहे है अलका लाम्बा की! जिन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था! जिसके चलते सोशल मीडिया मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है!

बता दे कि indianhistorypics ने एक ट्ववीट किया था जिसमे देश के प्रधानमंत्री की फोटो थी! जिसमे उन्होंने लिखा था कि “यह 1970 : नरेंद्र मोदी अपने आरएसएस के दिनों के दौरान!” इस ट्वीट को लेकर अलका लाम्बा ने रीट्वीट किया जिसके बाद से यूजर्स ने उनको निशाने पर ले लिया! अलका का कहना था कि “#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं!”

अलका के इस ट्वीट के बाद योगेश्वर दत्त भी मैदान में उतर आये! उन्होंने अलका को टैग करते हुए कहा कि “नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया! जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है! उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा! पुरा देश साथ में खड़ा है! बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर!”

लेकिन अलका यही नहीं रुकी बल्कि योगेश्वर दत्त के ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा कि “अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है ? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या ;)? जिसके साथ तूने DP लगा रखी है, अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की #मां कभी झूठ नहीं बोलती :), यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे!

जिसके बाद से यूजर्स ने अलका को लताड़ना शुरू कर दिया! एक यूजर्स ने कहा कि “कभी कभी कुछ Alka Lamba जैसें औरत की भाषा पढ़कर लगता है कि “पैदा नहीं हुए बल्कि किसी कोठे से लाए गये हो!”

लेकिन वही कुछ यूजर्स को भी अलका की बात पसंद नहीं आई! जिसके चलते यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया! जिसके चलते जनता का सेवक डी. जे नाम के एक यूजर्स ने कहा कि “अलका लांबा की भाषा से लगता है यह किसी ना किसी आंतकवादी संगठन से जुड़ी है! हमारी सरकार से अपील है इस अलका लांबा की जल्द से जल्द NIA जांच हो!”

वही एक अन्य यूजर्स का कहना है कि “जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, शायद दुश्मन भी सौ बार सोचेंगा, कांग्रेस पार्टी की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है, जिन संघीयो को गालियाँ दे रही हो, वह हर विपदा में लोगों की सेवा करते, हर संभव मदद करते हैं, मोदीजी की फोटो देकर क्या बोलना चाहती हो, 100 करोड़ जनता ने चुना है!”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular