AIMIM mla beat the doctor treating CORONA: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश से कुछ खबरें ऐसी भी आ रही है जिसके चलते देश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है! हालांकि, प्रशासन ने अपना पूरा दमखम दिखाते हुए उन जगह को खाली करवा दिया गया है! दरअसल, कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जिस दौरान प्रशासन ने उन पर लाठियां बरसा कर वहां से स्थान को खाली करवाया! यह मामला कर्नाटक के बेलगावी का है! जिसके चलते पुलिस वहां पहुंची और मस्जिद को खाली कराया गया!
एक ऐसा ही मामला और सामने आया है जिसमें एआईएमआईएम के विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मेडिकल ऑफिसर ने मारपीट के मामले में केस दर्ज करवाया है! पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विधायक ने मालेगांव के जनरल हॉस्पिटल के एक मेडिकल ऑफिसर को पीटा था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है!
बताया जा रहा है कि विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद ने अस्पताल में 18 बार फोन किया लेकिन डॉक्टरों ने फोन नहीं उठाया! जिसके चलते हैं विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे! मामले में विधायक का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर दो मरीजों को डिस्चार्ज करने में देरी कर रहे थे! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में कोरोनावायरस का भी इलाज चल रहा था! इसीलिए अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि विधायकों ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया!
#WATCH Maharashtra: Supporters of AIMIM MLA Mufti Mohammad Ismail abused a doctor at Malegaon General Hospital in Nashik. The MLA alleged that the doctor was delaying the discharge of two patients from the hospital. The MLA has been arrested. (Note-Abusive language) (25.03.2020) pic.twitter.com/DszaVCqmEi
— ANI (@ANI) March 26, 2020
केस दर्ज होने के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि रात 8:00 बजे मालेगाव सेंट्रल के विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में आए और स्टाफ को गाली गलौज देने लगे! इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर किशोर डांगे के ऑफिस में घुस गए उन पर भी चिल्लाना शुरू कर दिया! विधायक और उनके समर्थकों में डॉक्टर किशोर को धमकी दी और उनको पीटा भी गया! जिसके चलते अस्पताल के डॉक्टर और वहां का स्टाफ धरने पर बैठ गए!
इसके साथ साथ अस्पताल के स्टाफ की मांग है कि जब तक आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे! डॉक्टर किशोर ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है! जिसके चलते धारा 353, 332, 342, 341, 504 और 506 के तहत विधायक और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है!