After Arbaaz Khan, now at the age of 50, Malaika Arora is also going to marry for the second time? मलाइका अरोड़ा का बॉलीवुड की दुनिया में काफी बड़ा नाम है. हालांकि अभिनेत्री तलाकशुदा हैं उन्होंने अभिनेता अरबाज खान के साथ तलाक भी ले लिया है वही इन दिनों वह अर्जुन कपूर के साथ डेट करती हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर अरबाज खान ने भी मलाई का अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अपनी नई जीवन की शुरुआत कर ली है और दोबारा शादी रचा ली है. अरबाज खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ 24 दिसंबर 2023 को शादी की है.
ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा के फ्रेंड्स भी यह जानने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं कि मलाइका अरोड़ा कब दूसरी शादी करेगी? अब हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शो झलक दिखला जा सीजन 11 के मंच पर इस बारे में भी बातें करती हुई दिखाई दिए हैं. दरअसल झलक दिखला जा में फराह खान पहुंची हुई थी और इस दौरान उन्होंने मलाइका अरोड़ा से सवाल किया।
मलाइका अरोड़ा करेंगी दूसरी शादी
फराह खान ने मलाइका अरोड़ा से पूछा कि मलाइका 2024 में क्या आप सिंगल पेरेंट अभिनेत्री से डबल पेरेंट अभिनेत्री बनने वाली है? वही यह बात सुनकर अभिनेत्री का भी कहना था कि मतलब मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा? इसका मतलब क्या है? अब इस बात पर ही गौहर खान भी कहती हैं कि इसका मतलब यह है कि क्या आपकी शादी होने वाली है तो इस पर मलाइका अरोड़ा कुछ शर्मा गई और बोली कि अगर कोई है तो मैं 100% शादी कर लूंगी।
उनकी बात सुनकर फराह खान का कहना था कि कोई है मतलब बहुत है? इसके बाद मलाइका ने कहा कि अगर कोई पूछे तो मैं शादी कर लूंगी। फिलहाल इशारों इशारों में मलाइका ने यहां तक संकेत दे दिया है कि वह शादी कर सकती है.