After America now this Muslim country will also conduct prayer meeting for liberation from Corona: 14 मई को होने जा रही है “मानवता के लिए प्राथना सभा” जिसमे अबू धाबी का BAPS हिन्दू मंदिर भी हिस्सा लेगा! दरअसल, यह सभा कोरोना की जंग में लोगो को एकजुट करने लिए की जा रही है! ब्रह्मविहारी स्वामीजी जोकि हिन्दू मंदिर के प्रमुख है उनका कहना है कि “हम हायर कमेटी और ह्यूमन फ्रेटरनिटी (HCHF) द्वारा जो प्राथना सभा आयोजित की जा रही है! उसमे शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहे है! यह कार्य प्रतीत करने वाला है जोकि सर्वशक्तिमान की प्राथना के लिए एकजुट करेगा! जिसकी दया, मार्गदर्शन और सुरक्षा की हम सभी को जरूरत है!”
ये भी पढ़े – इस देश मे एक भी मस्जिद नही है,और न ही बनाने की अनुमति है,देखें इस देश के नियम …
HCHF, अबू धाबी के प्रिंस H. H. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के संरक्ष्ण में धर्मिक नेताओ और विद्वानों का एक स्वतंत्र निकाय संचलित है! पोप फ्रांसिस और अल-अजहर के शाही इमाम शेख अहमद अल-तैयब द्वारा मानव बिरादरी से संबंधित एक दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं! बैठक गुरुवार रात 9 बजे शुरू होगी! प्रवासी भारतीयों की भक्ति गीत, एक वीडियो प्रस्तुति, जप और ध्यान सहित विभिन्न प्रार्थनाएँ होंगी! इच्छुक लोग “प्रेयर्स डॉट मंदिर डॉट एई” पर लॉग इन कर सकते हैं और प्रार्थना में शामिल हो सकते हैं!
ये मंदिर कहा पर है ?
मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाक़्बा’ नामक स्थान पर 20,000 वर्ग मीटर की भूमि में बनाया जाएगा! हाइवे से सटे अल वाक़्बा, अबू धाबी से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है! आपको बता दें कि BR शेट्टी, जो अबू धाबी के जाने-माने भारतीय व्यवसायी हैं, इस मंदिर के निर्माण के लिए प्रचार कर रहे हैं! वह ‘UAE एक्सचेंज’ नामक कंपनी के एमडी और सीईओ हैं! भूमिपूजन के बाद पीएम मोदी ने खुद इस मंदिर की नींव रखी। मंदिर में भगवान कृष्ण, शिव और अयप्पा (विष्णु) की मूर्तियाँ हैं! भारतीय दूतावास के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% है!
ये भी पढ़े – अर्नब गोस्वामी के केश को हरीश साल्वे लड़ रहे हैं, कांग्रेस को दीया बड़ा झटका,वहीं अर्णव को राहत….