इन दिनों सिनेमा इंडस्ट्री के एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल मिर्जापुर वेबसीरीज के एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। 56 साल की उम्र में शाहनवाज प्रधान ने आखिरी सांस ली है।
खबरों की माने तों शाहनवाज प्रधान एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए थे। जहां उन्हें सीने में तेज दर्द शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। डोक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचा नहीं सके। उनके निधन की खबरें आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे है।
अवार्ड फंक्शन के दौरान शाहनवाज प्रधान को हुआ सीने में दर्द
बता दें कि शाहनवाज प्रधान एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए थे। वहां उन्हें सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित ‘कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी’ अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
निधन के बावजूद मिर्जापुर 3 में आएंगे नजर
आप तो जानते ही होंगे कि शाहनवाज प्रधान 80 के दशक के एक जाने-माने एक्टर थे। शाहनवाज प्रधान ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय किया है। पिछले कुछ समय से उन्होंने ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा काम किया था।
मिर्जापुर वेबसीरीज में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। शाहनवाज ने मिर्जापुर में स्वीटी और गोलू के पिता का किरदार निभाया था। वहीं कुछ दिनों पहले ही शाहनवाज प्रधान ने मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी की थी।
नंदबाबा के रोल में उन्हें खूब किया जाता था पसंद
शाहनवाज प्रधान ने‘देख भाई देख’,‘अलिफ लैला’,‘ब्योमकेश बख्शी’,‘बंधन सात जन्मों का’और 24 जैसे शो में और ‘प्यार कोई खेल नहीं’,‘फैंटम’,’द फैमिली मैन’,’खुदा हाफिज’और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
बता दें कि शाहनवाज प्रधान ने ‘श्रीकृष्णा’ सीरियल में नंदबाबा का रोल प्ले किया था। वहीं वेब सीरीज’मिर्जापुर’ में उन्होंने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था।