देखें वीडियो: संबित पात्रा का ब्यान 303 सीट हमें मच्छर मारने के लिए नही मिली, सीना ठोक के निकालेंगे घुसपैठियों को

303-loksabha-seats-we-did-not-get-to-kill-the-mosquito-says-sambit-1
Pic Credit – Google Images

राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा जी एबीपी न्यूज़ चैनल के एक कार्यकर्म का हिस्सा बने हुए थे. वहां उन्होंने सबसे जानकारी देते हुए बताया की राहुल गाँधी देश में नहीं हैं वो बैंकॉक जा चुके हैं.

यह जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हैरान कर देने वाली थी, जब देश में चल रहे कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा जा सकता है. उस वक़्त में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता छुटियाँ मनाने के लिए बैंकॉक चले जाते हैं.

खैर उन्होंने इसके बाद एबीपी न्यूज़ एंकर और कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता की बातों का जवाब देते हुए कहा की, “आज मैं कहता हूँ, हिम्मत दिखाई है नरेंद्र मोदी जी ने. आर्टिकल 370 कौन छुयेगा? कोई नहीं छुयेगा, रोज़ पूछेंगे बताओ कब हटाओगे? अब हटा दिया तो, हटा दिया… हटा दिया…”

जब एंकर ने उनको रोकना चाहा तो उन्होंने आगे कहा अभी सुनिए, जिसके बाद उन्होंने कहा की, “राम मंदिर रोज़ अरे… मंदिर वहीं बनाएंगे, तारिख नहीं बताएंगे… अब बता दिया तो अच्छा है अब मंदिर बना दिया. अब बांग्लादेशी भगाओ, बांग्लादेशी भगाओ अब भगाएंगे सीना ठोक कर भगाएंगे. उन सभी बांग्लादेशियों को जो घुसपैठिये बनकर आये थे, भगाएंगे.”

मोदी सरकार को 2019 में मिले प्रचंड बहुमत के आंकड़े पर बात करते हुए संबित पात्रा जी ने कहा की, “यह 303 सीट, यह 303 सीट हमें मच्छर मारने के लिए नहीं मिला हैं. यह 303 सीट हमें देश सुधारने के लिए मिला हैं और जो 70 साल से यह लोग दबा के बैठे हुए थे उसे हम ठीक करेंगे.”

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular